Hindi

एमराल्ड सेट है ट्रेंड में, वेडिंग में सेलेब्स सी 10 डिजाइन करें कॉपी

Hindi

एमराल्ड ज्वेलरी दुल्हन की पहली पसंद

बॉलीवुड में जितनी भी सेलेब्स दुल्हन बन रही हैं, ज्यादातर एमराल्ड ज्वेलरी में ही नजर आ रही हैं। हर कलर के लहंगे पर यह जचता है। अपनी शादी में आप इस तरह का सेट चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड चोकर

सुरभि चंदना हाल ही में दुल्हन बनी हैं। उन्होंने अपने ग्रीन कलर के लहंगे के साथ मैचिंग सेट चुना। एमराल्ड की चोकर, ईयरिंग्स और टीका उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड लेयरिंग हार

नीता अंबानी एमराल्ड की ज्वेलरी पहनने की शौकीन हैं। हर तरह की साड़ी पर वो पन्ना से सजा सेट ही पहनती हैं। इस में वो लेयर में बनी एमराल्ड हार पहनी हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

चोकर विद लॉन्ग नेकलेस

एमराल्ड का यह सेट काफी खूबसूरत लग रहा है। वेडिंग सीजन में आप इस तरह के सेट को रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी-लहंगे पर यह काफी सुंदर लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एमराल्ड हार

इस तस्वीर में दुल्हन ने लहंगा के साथ 5 लेयर में हार पहना है। लॉन्ग से लेकर शॉर्ट तक इसे काफी यूनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। मनीष मल्होत्रा ने इस सेट को बनाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड एमराल्ड ज्वेलरी

ईशा अंबानी हाल ही में अपने भाई अनंत के प्री-वेडिंग में एमराल्ड की ये ज्वेलरी पहने नजर आईं। माथे पर टीका और ईयरिंग्स में डायमंड के साथ ग्रीन स्टोन को जोड़ा गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

बिग साइज एमराल्ड ज्वेलरी

आलिया भट्ट का यह सेट काफी प्यारा लग रहा है। इसमें डायमंड के साथ बिग साइज का एमराल्ड लगाया गया है। मार्केट में इस तरह का डिजाइन आपको मिल जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

दो लेयर एमराल्ड ज्वेलरी

दीपिका पादुकोण डायमंड के साथ जड़े दो लेयर एमराल्ड वाले नेकलेस में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। वहीं ईयरिंग्स में दो एमराल्ड लगाया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल एमराल्ड ज्वेलरी

आप चाहे तो एक स्टोन वाले एमराल्ड जेवलरी को भी चुन सकते हैं। हालांकि असली एमराल्ड यानी पन्ना काफी कीमती होता है। लेकिन आप आर्टिफिशियल एमराल्ड की ज्वेलरी चुन सकती हैं।

Image Credits: Instagram