चुभती गर्मियां होंगी रफा-दफा! अलमारी में खरीद कर रख लें 7 रंग के कपड़े
Other Lifestyle Mar 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
पिंक कलर
स्टाइलिश और क्यूट लुक के लिए आप पिंक फैमिली कलर्स को पहन सकती है। इनमें आप पेंट सूट या फिर सलवार सूट कोई भी अपनी पसंद से बनवा सकती हैं। बस इनके रखरखाव पर ध्यान दें।
Image credits: social media
Hindi
येलो कलर
येलो और लेमन कलर में आप पेस्टल कलर वियर कर सकती है। इस कलर में आपका लुक सोबर और परफेक्ट नजर आएगा। इस रंग में आप ऑर्गेंजा का दुपट्टा वियर करें जो आपके सूट को खास बना देगा।
Image credits: social media
Hindi
व्हाइट या ऑफ व्हाइट
एलिगेंट और रॉयल दिखना है तो इन दोनों में से कोई भी कलर वार्डरोब में शामिल करें, क्योंकि ये कलर अपने आप बेहद खुबसूरत और सोबर लुक देते है। सेलेब्रिटीज अक्सर इन्ही कलर में दिखती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ग्रीन पेस्टल कलर
गर्मी में पेस्टल कलर्स की खूब वैराइटी मिलती है। आप कलर चॉइस में ग्रीन पेस्टल कलर भी ले सकती हैं या फिर इसे डाई करा सकती हैं। ये बेहद सुंदर लगते है और पूरा लुक भी चेंज कर देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ग्रे कलर
ग्रे कलर ज्यादा लाइट कलर भी नहीं लगता और न ही ज्यादा डार्क। ये बेहद डिसेंट कलर है जिन महिलाओं को ज्यादा लाइट कलर पसंद नहीं है वे ग्रे कलर के सूट को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लैवेंडर कलर
लेवेंडर बेहद पॉपुलर कलर है जो महिलाओं को देखते ही पसंद आ जाता है। इस कलर को तो आप अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करें। लुक को डिफरेंट बनाने के लिए आप ड्रेसेस डिजाइन भी करवा सकती है।