Hindi

नई नवेली दुल्हन के पैरों में खूब जचेंगे ये 8 आलता डिजाइन

Hindi

लेटेस्ट आलता डिजाइन

नई नवेली दुल्हन के पैरों में इस तरह का आलता बहुत खूबसूरत लगेगा, जिसमें उंगलियों और अंगूठे में पूरा आलता लगाकर बीच में एक गोला बना हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट रेड आलता

आप अपने पैरों को बहुत खूबसूरत दिखाना चाहते हैं, तो पैरों की उंगलियों पर आलता लगाए बीच में एक सर्कल बनाएं और सफेद रंग से डॉट डिजाइन बनाकर राउंड सर्किल के ऊपर बेल डिजाइन बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

हाथों की आलता डिजाइन

हाथों पर भी आलता बहुत खूबसूरत लगता है। इस तरीके से आप अपनी हाफ उंगलियों में आलता लगा सकती हैं। बीच में एक गोल टिक्की बनाएं और उसके आजू-बाजू सफेद रंग से डिजाइन दें।

Image credits: social media
Hindi

मेहंदी विद आलता

अगर आप अपने पैरों को बहुत ही खूबसूरत लुक देना चाहते हैं, तो आधे पैर में आलता लगाकर इसके आजू-बाजू मेहंदी से खूबसूरत डिजाइन बनाएं। मेहंदी और आलता पैरों पर बहुत अट्रैक्टिव लगता है।

Image credits: social media
Hindi

बेल डिजाइन आलता

हाथों के लिए अगर आप मेहंदी स्टाइल बेल बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके का गोल टिक्की वाला आलता लगाएं और सफेद रंग से इसके आजू-बाजू उंगलियों से होती हुई फूल और पत्तियों की डिजाइन बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

अंगूरी डिजाइन आलता

पैरों पर प्लेन आलता लगाने की जगह आप इस तरीके की अंगूरी डिजाइन बना सकते हैं। इसके ऊपर सफेद डॉट लगाकर इस खूबसूरत लुक दें।

Image credits: social media
Hindi

साइड आलता डिजाइन

अगर आपको पैरों में आलता लगाना बहुत पसंद है, तो आप इस तरीके से एक स्ट्रेट लाइन पैरों के साइड में लगाकर उसके ऊपर इस तरह की कैरी और पत्तियों वाली डिजाइन बना सकते हैं। 

Image credits: social media

अंबानी की खर्चीली छोटी बहू, जंगल सफारी में 73 लाख का पर्स, 2Cr की घड़ी

रमजान में लगेंगी रब दी कुड़ी, महीनेभर पहनें Somi Khan जैसे सलवार-कमीज

एमराल्ड सेट है ट्रेंड में, वेडिंग में सेलेब्स सी 10 डिजाइन करें कॉपी

नहीं होगी खटपट, देवरानी के बर्थ डे पर दें श्रेया घोषाल सी 10 साड़ी-सूट