अंबानी की खर्चीली छोटी बहू, जंगल सफारी में 73 लाख का पर्स, 2Cr की घड़ी
Other Lifestyle Mar 11 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
राधिका का महंगा लुक
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में राधिका मर्चेंट एक से बढ़कर एक आउटफिट और ज्वेलरी में नजर आईं। सिंपल सी दिखने वाली ड्रेस की भी कीमत एक आम इंसान की कई साल के कमाई के बराबर थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
कस्टमेड ड्रेस में दिखीं राधिका
राधिका मर्चेंट ने इवेंट में कई ऐसी ड्रेस पहनी जिसे विदेशी डिजाइनर ने बनाया था। कस्टम मेड ड्रेस, पर्स, घड़ी की कीमत इतनी थी जितने में एक विला लोग खरीद लें।
Image credits: Instagram
Hindi
वनतारा घूमने के दौरान राधिका का लग्जरी लुक
वनतारा घूमने के दौरान राधिका ब्लू कलर के ड्रेस में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने पर्स और घड़ी कैरी किया था वो काफी महंगी थीं। बड़े ब्रांड से जुड़ी इन 2 चीजों की कीमत आपको दंग कर देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका के पर्स की कीमत
Dolce&Gabbana ब्रांड की राधिका ने ड्रेस पहन रखी थीं। वहीं, पर Hermes paris का पर्स लिया था जिसकी कीमत 72.82 लाख था।
Image credits: Instagram
Hindi
मुकेश की बहू के घड़ी की कीमत
वहीं मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका ने Vacheron Constantin की घड़ी पहनी थीं। जिसकी कीमत 1.85 करोड़ रुपए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
अनकट डायमंड नेकलेस
वहीं ज्लेवरी की बात करें तो राधिका ने अनकट डायमंड का नेकलेस पहना था। जिसकी कीमत भी करोड़ों में होगी। तो हैं ना नीता अंबानी की खर्चिली बहू।