Jaisalmer घूमने का पूरा प्लान, एक्स्ट्रा लीव बिना 2 दिन में घूमें रेगिस्तान !

Jaisalmer weekend getaway travel guide: जैसलमेर में 2 दिनों की ट्रिप का परफेक्ट प्लान! जैसलमेर किला, पटवों की हवेली, ऊंट सफारी, जीप सफारी और गडीसर झील में सनसेट का आनंद लें। जानें कैसे पहुंचें और कहां ठहरें।

ट्रैवल डेस्क। नवंबर से फरवरी के बीच भारत में टूरिज्म पीक पर रहता है। हिमाचल से कश्मीर तक सैलानियों की भीड़ रहती है। अगर आप भी टाइम निकालकर यात्रा पर जाना चाहते हैं लेकिन छुट्टी सबसे बड़ी दुश्मन हैं तो अब बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आप भले लीव न मिलने पर बर्फ देख पाये लेकिन रेगिस्तान जरूर देख सकते हैं। वीकेंड गेटवे के तौर पर जैसलमेर बढ़िया जगह है। जिसे दो दिन में अच्छे से एक्सप्लोर किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं आप अपनी ट्रिप कैसे प्लान कर सकते हैं।

1) जैसलमेर कैसे पहुंचे?

जैसलमेर फ्लाइट से आना थोड़ा महंगा और लंबा पड़ सकता है क्योंकि यहां कोई भी एयरपोर्ट नहीं स्थित नहीं है। आपको जोधपुर आना होगा यहां से जैसलमैर 300 किलोमीटर है। जहां पहुंचने के लिए आपको टैक्सी या बस करनी होगी। जैसलमेर पहुंचने के लिए ट्रेन यात्रा बेस्ट है। आप दिल्ली से सीधे जैसलमेर की ट्रेन पकड़ सकते हैं। जैसलमेर भारत की सबसे शानदार ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स यात्रा के लिए प्रमुख है। वहीं, सड़क मार्ग से आना है तो एनएच 15 के जरिए प्रमुख शहरों से होकर आप यहां आ सकते हैं।

2) पहले दिन क्या करें

जैसलमैर में पहले दिन लोकल ट्रांसपोर्ट में सफर करने की बजाय स्कूटी रेंट पर ले लें ये 500-600 के बीच मिल जायेगी। इसके बाद आप प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट जैसे जैसलमैर का किला जाये। यहां पर जैन मंदिर, सिटी व्यू प्वाइंट, कई महल और मुसम स्थित है। यहां घूमने के बाद पटवों की हवेली जायें जो अपने अनोखे इन्फ्रास्ट्रक्चर और वास्तुकला के लिए जानी जाती है। आप बड़ा बाग भी जा सकते हैं। यहां घूमते-घूमते शाम हो जाएगी। शाम को रंगीन बनाना हैं तो रेगिस्तान के बीच। यहां पर बजट के मुताबिक कैंप मिल जायेंगे। रेगिस्तान के बीचों-बीच ट्रेडिशनल डांस और गानों का लुत्फ लें। अगर रुकना चाहते हैं तो यहीं पर रेत के बीचों-बीच डिनर भी कर सकते हैं।

3) दूसरे दिन क्या करें?

दूसरा दिन एडवेंचर एक्टिविटी करें। सबसे पहले कुलधारा गांव जाये। यहां की बाजार दुनियाभर में प्रसिद्ध है। जहां से कई सुंदर चीजें खरीद सकते हैं। इसके बाद ऊंट सफारी, जीप सफारी कर सकते हैं। ये करते-करते शाम हो जायेगी। आखिर में गडीसर झील में सनसेट देखें। यहां आसपास कई ट्रेडिशनल और स्ट्रीट फूड की दुकानें मिल जायेंगी। जहां पर रात का डिनर कर ट्रिप खत्म कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- December Travel: हिमालय के नजारों से भरपूर सिक्किम, सर्दियों में करें एक्सप्लोर

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts