घर में 5 जानवरों का दिखना देता है बड़े संकेत, तीसरे नंबर का बना सकता है कंगाल

Published : Nov 24, 2024, 11:34 AM IST
5-animals-in-the-house-gives-big-signs

सार

चूहे, मधुमक्खी के छत्ते घर में नकारात्मकता लाते हैं, जबकि छिपकली, काली चींटियाँ और कछुआ शुभ संकेत देते हैं। जानिए वास्तु के अनुसार कौन से जीव आपके घर के लिए शुभ और अशुभ हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल अधिकतर लोग अपने घर में कुत्ते बिल्ली जैसे पेट एनिमल्स रखते हैं, जो घर की रखवाली करने के साथ ही घर वालों के प्यारे भी बन जाते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार कुछ जानवर ऐसे हैं, जो अगर घर में नजर आ जाए तो इससे घर में कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार घर में कौन से जानवरों का दिखना शुभ माना जाता है और कौन से ऐसे जानवर है जो घर में आर्थिक संकट तक लेकर आ सकते हैं।

घर में चूहे का घूमने

वास्तु के अनुसार, अगर आपके घर में चूहे यहां-वहां घूमते रहते हैं और खाने पीने की चीजों में मुंह मारते हैं, तो ऐसे घर में दरिद्रता, कष्ट और पीड़ा का वास होता है और घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है।

घर में छिपकली का दिखना

घर में एक साथ दो छिपकली का दिखना शुभ माना जाता है और यदि इन छिपकलियों की पूंछ कटी हुई है, तो यह इस बात का प्रतीक होता है कि जल्द ही आपका भाग्य चमकने वाला है। वास्तु के अनुसार, दीपावली के दिन छिपकली दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है।

मधुमक्खी का छत्ता

जिस घर के आसपास या घर के अंदर मधुमक्खी ने छत्ता बना लिया है, तो वहां घर की बरकत रुक जाती है और आर्थिक संकट भी बढ़ने लगता है। ऐसे में मधुमक्खी जैसे ही छत्ता बनाएं, इसे वहां से हटा दें।

काली चींटियों का घर में आना

मान्यताओं के अनुसार, अगर घर में पूर्व दिशा की ओर काली चीटियां खाना लेकर जाती हुई नजर आती है, तो यह इस बात का संकेत देता है कि आपका समय बदलने वाला है और जल्द ही धन की प्राप्ति होने वाली है।

कछुए का दिखना

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कछुए में भगवान विष्णु का वास माना जाता है और कहते हैं कि घर के आसपास कछुआ दिखाई दें, तो यह इस बात का संकेत देता है कि घर में सुख शांति का आगमन होने वाला है और घर में जो भी क्लेश और नेगेटिविटी है वह दूर होने वाली है।

और पढ़ें- घर में इन 2 पक्षियों की तस्वीर लगाने से बदलेंगे भाग्य, मां लक्ष्मी की होगी कृपा

PREV

Recommended Stories

Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट
बहन की शादी में लगेंगी उर्वशी, पहनें शिल्पा शेट्टी सी बीड्स साड़ी