2025 के लिए चुनें रेडीमेड Blouse, ₹300 में हर साड़ी लगेगी एस्थेटिक

Under Budget Readymade Blouse: ब्लाउज के बिना साड़ी अधूरी। सिंपल से लेकर ग्लैमरस तक, ₹300 में मिलेंगे कई डिजाइन। राउंड नेक, प्रिंटेड, हाई-नेक जैसे डिजाइन के ब्लाउज खरीदें और अपने साड़ी लुक को बनाएं खास।

फैशन डेस्क : साड़ी पहनना हर दूसरी औरत के फैशन का हिस्सा है। हालांकि साड़ी का पूरा लुक उसके ब्लाउज डिजाइन पर टिका होता है। इसीलिए ब्लाउज में आजकल कई डिजाइंस और पैटर्न आने लगे हैं। लेकिन अगर आपके पास ब्लाउज सिलवाने का टाइम नहीं है तो आप रेडीमेड में भी कई किफायती ऑप्शन तलाश सकती हैं। आपको डैली वियर से लेकर आउटिंग तक के लिए 300 रुपये में रेडीमेड ब्लाउज डिजाइन के काफी किफायती और स्टाइलिश ऑप्शन मिल जाएंगे। इस बजट में आप सिंपल, हल्के फैब्रिक और बेसिक कट के ब्लाउज ले सकती हैं। यहां देखें कुछ डिजाइन आइडियाज।

1. बेसिक राउंड नेक ब्लाउज

कॉटन, सिंथेटिक या शिफॉन फैब्रिक में आप बेसिक राउंड वाले ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें अगर आप नेट पैटर्न लेंगी तो लुक एस्थेटिक मिलेगा। सिंपल राउंड नेक और हुक्स के साथ आपको इसमें स्लीवलेस या कैप स्लीव्स जैसे पैटर्न मिल जाएंगे। इस पैटर्न के ब्लाउज कैजुअल साड़ी के साथ डेली वियर के लिए परफेक्ट हैं।

Latest Videos

₹300 का सादा सूट बनेगा लखटकिया, दुपट्टा की जगह डालें 5 पश्मीना शॉल

2. प्रिंटेड ब्लाउज

वी-नेक या स्क्वायर नेकलाइन में आप प्रिंटेड ब्लाउज ले सकती हैं। इसमें आपको रेडीमेड में फ्लोरल, पोल्का डॉट या ट्राइबल प्रिंट मिल जाएंगे। ऐसे ब्लाउज प्रिंटेड या सिंपल साड़ी के साथ स्टाइलिश तरीके से मैच होंगे।

3. स्लीवलेस हाई-नेक ब्लाउज

जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ मैचिंग के लिए लाइक्रा या सिंथेटिक फैब्रिक में आजकल आपको रेडीमेड ब्लाउज की काफी वैराइटी मिल जाएगी। हाई-नेक फ्रंट और बैक जिप में आपको बॉडी-फिटेड पैटर्न के काफी ऑप्शन अंडर बजट में मिल जाएंगे। 

4. लेस वर्क ब्लाउज

पार्टी वियर साड़ी के लिए सस्ता और किफायती ब्लाउज तलाश रही हैं तो सिंथेटिक के साथ लेस या नेट डिजाइन वाला ब्लाउज जरूर चुनें। इसमें आप नेकलाइन और स्लीव्स पर लेस वर्क के साथ बैक ओपन डिजाइन लेंगी तो ग्लैमरस लुक मिलेगा।

5. मल्टीकलर स्ट्राइप्ड ब्लाउज

सिंथेटिक या कॉटन मिक्स फैब्रिक में आप मल्टीकलर ब्लाउज भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको प्रिंटेड या स्ट्राइप्स वाला ब्लाउज फ्रंट ओपन या बैक हुक के साथ रेडीमेड मिल जाएगा। जब इसे आप अपनी सिल्क या हैंडलूम साड़ी के साथ पहनेंगी तो लुक में जान आ जाएगी। 

6. टाई-अप फ्रंट ब्लाउज

कैजुअल या ऑफिस वियर साड़ी के लिए कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक के ब्लाउज ले सकती हैं। फ्रंट में टाई-अप डीटेल के साथ आपको 3/4 या एल्बो स्लीव्स में काफी सारी वैराइटी मिल जाएगी। 

7. सिंपल मिरर वर्क ब्लाउज

आजकल मिरर वर्क वाले कॉटन ब्लेंड सिल्क ब्लाउज खूब पहने जा रहे हैं। इसमें आपको छोटे-छोटे मिरर वर्क और डीप बैक नेकलाइन मिल जाएगी। इसे आप ट्रेडिशनल या फेस्टिव साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

Drop or Dangle इयररिंग्स, कौनसा आपके चेहरे को बना देगा मधुबाला!

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts