भाई बहन का रिश्ता ना पड़ जाए कमजोर! रक्षाबंधन पर भैया को ना बांधे ऐसी 4 राखी

रक्षाबंधन पर बहनें अक्सर अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जो उनके और उनके भाई के रिश्ते में खटास ला सकती हैं। जानिए किन राखियों को भाई की कलाई पर बांधने से बचना चाहिए।

Deepali Virk | Published : Aug 13, 2024 7:59 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: रक्षाबंधन का पावन त्योहार इस बार 19 अगस्त 2024, सोमवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं और उपहार स्वरूप उन्हें कुछ देते हैं। बहनें भी भाई के लिए तरह-तरह की राखियां खरीद कर लेकर आती हैं, लेकिन कई बार जाने अनजाने में आपसे कुछ ऐसी भूल भी हो सकती है, जो भाई बहन के रिश्ते में खटास डाल सकती है। जी हां, मान्यताओं के अनुसार अगर कुछ विशेष प्रकार की राखी भाई की कलाई पर बांध दी जाए, तो इससे भाई बहन के रिश्ते में खटास आने लगती है। आइए आपको बताते हैं किस तरह की राखी आपको अपने भाई को नहीं बांधनी चाहिए।

चार तरह की राखी भूल कर भी भाई को नहीं बांधे

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर anandkrishnathakurji नाम से बने पेज पर पंडित जी ने बताया है कि आपको अपने भाई को किस तरह की राखी नहीं बांधनी चाहिए-

 

 

नंबर-1

काले धागे की राखी अपने भाई की कलाई पर भूल कर भी नहीं बांधना चाहिए। इसके अलावा ऊन के धागे की राखी भी नहीं बांधे। केवल रेशम के धागे की राखी ही भाई की कलाई पर बांधे, क्योंकि इसी का महत्व होता है।

नंबर-2

आजकल देखा जाता है कि कई लोग भाई को ऐसी राखी बांधते हैं, जिसमें भगवान का चित्र बना होता है। मान्यताओं के अनुसार, ऐसी राखी भाई की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए। इतना ही नहीं जिन राखियों पर भगवान का नाम भी लिखा होता है, ऐसी राखी भी भाई को नहीं बांधनी चाहिए।

नंबर- 3

प्लास्टिक से बनी राखी भी भाई की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि बहनें अपने छोटे भाई को टॉयज वाली राखी बांधती हैं, जिसमें प्लास्टिक के खिलौने बने होते हैं। ऐसी राखी भाई की कलाई पर बांधने से बचें, क्योंकि इसका उल्टा प्रभाव पड़ता है।

नंबर- 4

अपने भाई की कलाई पर कभी भी पुरानी या खंडित राखी नहीं बांधनी चाहिए, क्योंकि खंडित चीजों का प्रयोग पूजा में नहीं किया जाता है। रक्षाबंधन पर आप अपने भाई के लिए नई और ठीक तरह से जांच करके ही राखी खरीदें।

और पढ़ें- जन्माष्टमी से पहले चमकने लगेगी लड्डू गोपाल की मूर्ति, बस इस तरह करें सफाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों