सार
लाइफस्टाइल डेस्क: जन्माष्टमी का पावन त्योहार इस बार 26 अगस्त 2024 के दिन मनाया जाएगा। इस दिन घरों में लड्डू गोपाल का जन्म किया जाता है। ऐसे में अगर आप अपने लड्डू गोपाल को नया जैसा चमकाना चाहते हैं, ताकि जन्माष्टमी पर वह सबसे खूबसूरत और खिले-खिले लगें, तो हम आपको बताते हैं ऐसे नेचुरल तरीके जिनसे आप लड्डू गोपाल की प्रतिमा को एकदम नया जैसा चमका सकते हैं।
लड्डू गोपाल को साफ करने के नियम
लड्डू गोपाल को भगवान कृष्ण का बाल स्वरूप माना जाता है, इसलिए उनकी सेवा भी बच्चे की तरह की जाती है। उन्हें स्नान कराने के लिए भी कुछ जरूरी नियम का पालन करना चाहिए। रोज सुबह लड्डू गोपाल को स्नान करने के साथ ही उन्हें साफ वस्त्र पहनना चाहिए। इसके अलावा आप हफ्ते 10 दिन में पंचामृत से उनका अभिषेक करके उन्हें साफ कर सकते हैं। आप चाहे तो लड्डू गोपाल को स्नान करने के लिए गुलाब जल या गंगाजल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इस तरह साफ करें लड्डू गोपाल की प्रतिमा
- अगर आपके लड्डू गोपाल की प्रतिमा रखे-रखे काली पड़ने लगी है और आप इसे साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए पीतांबरी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें। आप दो चम्मच सदा दही में एक चम्मच बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक लेप बनाएं और इससे लड्डू गोपाल की सफाई करें।
- लड्डू गोपाल को साफ करने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिलाएं और हल्के हाथों से लड्डू गोपाल को इसे लगाकर रगड़े। ऐसा करने से गोपाल की चमक उठेंगे।
- जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को स्नान करने के लिए दूध, दही, शहद, गंगाजल, घी का इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ उनका अभिषेक होगा, बल्कि उनकी प्रतिमा भी चमक उठेगी।
- लड्डू गोपाल को चमकाने के लिए आप दो चम्मच खट्टा दही में एक चम्मच अमचूर पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर, दरदरी पीसी चीनी और चुटकी भर हल्दी मिलाकर इससे भी उनकी सफाई कर सकते हैं। इससे लड्डू गोपाल चमक जाएंगे।
और पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर लगेंगी बला की हसीन,चुन लें सेलेब्स स्टाइल 9 Net Saree