छठ घाट पर दिखें सबसे अलग, रश्मिका मंदाना के इन 3 सूट से लें आइडिया

Published : Oct 24, 2025, 09:04 AM IST
 Rashmika Mandanna

सार

Rashmika Mandanna Suit Designs: रश्मिका मंदाना उस वक्त बहुत ही ट्रेडिशनल और संस्कारी लुक देती हैं, जब सलवार-सूट स्टाइल करती हैं। एक्ट्रेस की यहां पर हम सूट लुक दिखाने जा रहे हैं, जिसे छठ के लिए ट्राई कर सकती हैं। 

Chhath Puja Idea: छठ के गीत फिजाओं में गूंजने लगे हैं। बाजार सज चुके हैं और घरों में तैयारियां जोरों पर हैं। छठ व्रती के साथ-साथ जो महिलाएं घाट पर उनके साथ जाएंगी, वे भी अपनी पसंद के कपड़े खरीदने के लिए बाजार की ओर रुख कर रही हैं। अगर आप इस बार सूट पहनकर घाट पर जाने की सोच रही हैं और डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं, तो चिंता न करें। यहां हम रश्मिका मंदाना के 3 सूट लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप आइडिया ले सकती हैं। जो पैटर्न आपको सबसे ज्यादा पसंद आए, उसी तरह का सूट खरीदें।

ग्रीन बूटी एंड गोल्डन वर्क अनारकली सूट

छठ घाट पर जब आप रश्मिका मंदाना की तरह ग्रीन अनारकली सूट पहनकर जाती हैं, तो हर किसी की नजर आप पर होगी। सूट पर गोल्डन जरी का हैवी वर्क है। पूरे सूट में बूटी डिजाइन बनाया गया है। हैवी दुपट्टा पूरे लुक में चार-चांद लगा रही है। डीप नेकलाइन सूट के साथ आप नेकलेस और इयररिंग्स जोड़कर शाही लुक पा सकती हैं।

रेड प्रिटेंड सीक्वेंस वर्क अनारकली सूट

अनारकली सूट आपके पूरे तन को ढकने के साथ-साथ क्लासिक निखार लाने में मदद करती है। रश्मिका की क्रीम कलर सूट पर रेड थ्रेड, जरी और सीक्वेंस की हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। रेड दुपट्टा के बॉर्डर पर फ्रींज जोड़ा गया है। चोकर और इयररिंग्स के साथ अदाकारा ने इस सूट को स्टाइल किया है। आप इस तरह के सूट के साथ बन बनाकर गजरा लगाकर छठ लुक तैयार कर सकती हैं।

ब्रिक्स सिल्क सूट

ब्रिक्स यानी ईट के कलर के सूट में रश्मिका रॉयलल ुक दे रही हैं। लॉन्ग घेरेदार सूट पर जरी का वर्क किया गया है। फुल स्लीव्स सूट के साथ अदाकारा ने मैचिंग दुपट्टा लिया है। चेन वाला झुमका और हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल में वो खिल रही है। छठ महापर्व के लिए आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। रश्मिका के तीनों सूट डिजाइन आपको ऑलाइन या ऑफ लाइन मार्केट मे मिल जाएगी। हालांकि पैटर्न और फैब्रिक में थोड़ा अंतर होगा। कीमत की बात करें तो 4000 रुपए के अंदर आपको ये तीनों सूट मिल जाएंगे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार
Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं