
Raveena Tandon Spotted look: रवीना टंडन की उम्र भले ही बढ़ रही हो लेकिन उनका ग्लैमरस अवतार देख कोई भी हक्का-बक्का हो सकता है। हाल ही में रवीना टंडन सफेद सूट पहने स्पॉट हुई। भले ही रवीना का सफेद सूट सिंपल हो लेकिन रवीना टंडन का ओवर ओवरऑल लुक देखने लायक है। उन्होंने न सिर्फ स्टेटमेंट आई मेकअप से खुद को सांवरा है बल्कि ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहन सिंपल सूट को भी एक्सपेंसिव बना दिया है। आप भी रवीना टंडन के जैसे सफेद सूट और ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
फोटो में साफ दिख रहा है कि रवीना टंडन ने सिल्क लाइट एंब्रॉयडरी वाले व्हाइट सूट के साथ ऑक्सीडाइज्ड चोकर पहना हुआ है। उन्होंने हाथों में भी स्टेटमेंट ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनी है। एक हाथ में ऑक्सीडाइज्ड बड़ी रिंग, वहीं दूसरे हाथ में ऑक्सिडाइज कड़ा भी नजर आ रहा है। रवीना टंडन ने ऑक्सिडाइज ज्वैलरी पहनकर यह साबित कर दिया कि सफेद सूट के साथ गोल्डन से कहीं ज्यादा ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी जंचते हैं। अगर आपके पास भी सफेद सूट है तो ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करना बिल्कुल ना भूलें।
सिल्क के सूट को खूबसूरत दिखाने के लिए रवीना टंडन ने फुटवियर में सफेद रंग की मोजड़ी चुनी। उन्होंने हील पहनने के बजाय फ्लैट पहनना पसंद किया। यानी कि सूट के साथ जरूरी नहीं है कि आप हाई हील ही पहने। बाजार में मिलने वाली सुंदर मोजड़ी या जूती भी आपके सूट को खूबसूरत दिखा सकती हैं।
रवीना ने आंखों को स्टेटमेंट लुक देने के लिए स्मोकी आई लुक चुना। साथ ही काली बिंदी से अपने लुक को गॉर्जियस बनाया। सफेद सूट के साथ डार्क कलर का काजल और काली बिंदी रवीना टंडन को जवान और हसीन लुक दे रही है।
घायल होगा पिया का जिया ! ईद पर पहनें 500रु वाले एंब्रॉयडरी Blouse