
Trending Red Saree Patterns for Hartalika Teej Festival: हरतालिका तीज का पर्व आ रहा है, यह त्यौहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास है। इस त्यौहार में महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, जिसे साल का सबसे कठिन व्रत माना जाता है। महिलाएं इस व्रत के दिन न सिर्फ उपवास रखती हैं, बल्कि पुरा सोलह श्रृंगार भी करती हैं। चुड़ी, सिंदूर, बिंदी और आलता के अलावा इस दिन लाल और पीला साड़ी पहनने का खास महत्व होता है। ऐसे में आपके तीज को और ज्यादा खास और शुभ बनाने के लिए आप अगर लाल साड़ी पहनती हैं, तो हम लाए हैं आपके लिए सेलेब्स इंस्पायर्ड लाल साड़ी की कुछ शानदार और फैंसी डिजाइन। लाल साड़ी की ये मॉडर्न डिजाइन दिखने में तो शानदार है ही साथ ही पहनने के बाद कमाल लगेगी। लाल रंग की ये साड़ी आपको मॉर्डन और क्लासी लुक देगी।
साटन फैब्रिक में साड़ी की ये ट्रेंडी डिजाइन न सिर्फ शिल्पा शेट्टी पर क्लासी लग रही है, बल्कि ये साड़ी आपकी भी सुंदरता को बढ़ाएगी। मिरर वर्क के काम के साथ ये साड़ी ट्रेंडी और ट्रेडिशनल दोनों ही लुक देगी और पहनने पर तीज में स्टाइलिश लुक मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- हरितालिका तीज पर साड़ी और गहने के साथ हेयरस्टाइल भी होगा टका-टक, ट्राई करें ये लुक
कतान सिल्क में बनारसी साड़ी की ये डिजाइन सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी में पहनी थी। अगर आप भी हरतालिका तीज में सुंदर, सुशील और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो आप इस दिन ऐसे खूबसूरत और क्लासी लुक पा सकती हैं।
सीक्वेंस वर्क साड़ी की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी बहुत प्यारी लगेगी। वैसे तो ये पार्टीवियर साड़ी लुक है, लेकिन आप इस तरह की साड़ी को हरतालिका तीज के लिए ले सकती हैं। रात के टाइम तीज में ये साड़ी बहुत सुंदर और प्यारी लगेगी।
इसे भी पढ़ें- Paithani Saree for Ganesh Chaturthi: पहनें 7 पैठणी साड़ी डिजाइन, गणेश चतुर्थी पर लगें मराठी मुलगी
सॉप्ट ऑर्गेंजा साड़ी भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह की फैशनेबल साड़ी हर किसी को पसंद आती है। सॉफ्ट ऑर्गेंजा साड़ी की ये डिजाइन आपको स्टोन वर्क, पर्ल वर्क और हेंडवर्क के काम के साथ ले सकते हैं।