गणेश चतुर्थी पर दिखें स्वप्न सुंदरी, पहनें सोनम बाजवा से ट्रेंडी सूट

Published : Aug 25, 2025, 01:44 PM IST
Trending Sonam Bajwa inspired outfit ideas for Ganesh Chaturthi

सार

Sonam Bajwa Inspired Suit Design for Ganesh Chaturthi 2025: पंजाबी फिल्मों की सुपर स्टार सोनम बाजवा के फैन तो हर कोई है। ऐसे में अगर आपको भी सोनम बाजवा पसंद है, तो गणेश चतुर्थी पर पहनें इनसे इंस्पायर्ड स्टाइलिश सूट।

Latest Sonam Bajwa Style Ethnic Suits for Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी का महापर्व आने वाला है, ऐसे में इस पर्व में बप्पा के स्वागत में घर की तैयारी तो होती ही है, साथ ही लोग आजकल वीडियो और फोटो के जमाने खुद भी बहुत तैयार होते हैं। अगर आप भी बप्पा की आने की खुशी में तैयार होती हैं, घर सजाती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ खास लाए हैं। इस लेख में हम आपके साथ सोनम बाजवा के कुछ फैंसी सूट शेयर करेंगे, जिसे आप गणेश चतुर्थी पर पहन सकती हैं। सोनम बाजवा की ये लेटेस्ट सूट कलेक्शन आपको अनारकली, शरारा, पटियाला और वेलवेट समेत कई स्टाइल में मिल जाएगी।

गणेश चतुर्थी पर पहनें सोनम बाजवा के स्टाइलिश सूट (Sonam Bajwa Punjabi Suit Designs for Festive Look)

कफ्तान स्टाइल सूट

कफ्तान स्टाइल सूट की ये डिजाइन पहनने में काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश है। आप इसे हर ओकेजन में पहन सकते हैं, लेकिन अगर आपको एथनिक लुक चाहिए और दिखना चाहती हैं सुंदर तो सोनम बाजवा की तरह कफ्तान स्टाइल सिंपल, सोबर सूट पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- मॉडर्न जैकेट ब्लाउज डिजाइंस, फैटी बाजुओं छुपाएं फैशन दिखाएं

बनारसी शरारा सूट

बनारसी शरारा सूट की ये डिजाइन ऐसी है, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। इस तरह के सूट को आप घर पर मम्मी की पुरानी साड़ी से भी बनवा सकती हैं। ये सूट पहनने में आपको ट्रेडिशनल और फैंसी लुक देगा। साड़ी से नहीं बनवाना है, तो आप अपने पसंद के फैब्रिक से बनवा सकती हैं।

वेलवेट सूट सेट

वेलवेट सूट की ये डिजाइन भी गणेश चतुर्थी के लिए परफेक्ट है। आप वेलवेट के सूट को न सिर्फ गणेश चतुर्थी के लिए ले सकती हैं, बल्कि ये वेडिंग सीजन और दूसरे फेस्टिवल के लिए भी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। वेलवेट सूट की ये डिजाइन और कलर आजकल ट्रेंड में है, साथ ही आप इसे अपने पसंद के रंग में ले सकते हैं, जो आपको पसंद हो।

इसे भी पढ़ें- हरितालिका तीज पर साड़ी और गहने के साथ हेयरस्टाइल भी होगा टका-टक, ट्राई करें ये लुक

अनारकली सूट डिजाइन

अनारकली सूट की ये डिजाइन भी सोनम बाजवा के ऊपर काफी प्यारी लग रही है। अगर आपका भी फिगर सोनम की तरह है, तो आप इस तरह के सिंपल सोबर और स्टाइलिश अनारकली सूट ले सकती हैं। ये सूट आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

लहंगा हो जाएगा फेल, अनारकली सूट के घेरे में डलवाएं ये 5 डिजाइंस
Kashmiri Saree: देखें कानी से पश्मीना तक, साड़ी की 5 लेटेस्ट डिजाइन