पीढ़ियों तक जस की तस बनी रहती हैं सिल्वर गोल्ड विंटेज साड़ियां, जानें रेखा की साड़ी की कीमत

Published : Dec 22, 2025, 11:17 AM IST
सिल्वर गोल्ड विंटेज साड़ी

सार

Rekha Heirloom Silver Gold Saree: रेखा का सिल्वर गोल्ड विंटेज साड़ी लुक क्यों है इतना खास? जानिए असली चांदी-सोने की जरी, हैंडवुवन कारीगरी, रॉयल पैटर्न और कीमत से जुड़ी पूरी डिटेल।

फैशन भले ही बदल जाए लेकिन आईकॉनिक रेखा जी का स्टाइल वैसा ही रहता है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का ये मानना है। हाल ही में रेखा मनीष मल्होत्रा की सिल्वर गोल्ड विंटेज साड़ी में नजर आईं। एक्ट्रेस ने साड़ी को सिल्वर बुने हुए टिश्यू जरी चोली और ओढ़नी के साथ स्टाइल किया था। पारंपरिक जरदोजी कढ़ाई और हैंडमेड बटुआ रेखा के ओवरऑल साड़ी लुक को रॉयल लुक दे रहा था। टाइमलेस ग्रेस और भव्यता को एक साथ देखना हो तो रेखा के साड़ी कलेक्शन बेहतर उदाहरण हैं। आइए जानते हैं विंटेज साड़ी की खासियत और कीमत के बारे में।

सिल्वर गोल्ड विंटेज साड़ी की खासियत

1. सिल्वर गोल्ड विंटेज साड़ी की खासियत उसमें असली चांदी सोने की जरी वर्क का इस्तेमाल होता है। साड़ियों में प्योर सिल्वर और गोल्ड के कारण के दशकों तक खराब नहीं होती। अगर इन्हें संभाव का रखा जाए तो पीढ़ियों तक ऐसी साड़ी जस की तस बनी रहती हैं।

2.विंटेज गोल्डन सिल्वर साड़ी भले ही महंगी आती हो लेकिन लंबी पीढ़ियों तक इसका पहना जाना एक तरह से पैसा वसूल है। लंबे समय तक चलने के कारण इसे दादी नानी से लगाकर नातिन और पोती भी पहन सकती है। यानी कि एक तरह से सिल्वर ज्वेलरी की तरह यह सिल्वर साड़ियां भी लंबे समय तक साथ निभाती हैं।

3. हैंडवुवन और कारीगरी इन साड़ियों को हाथ से बुना जाता है। गोल्डन सिल्वर बनारसी, कांजीवरम, पैठणी या बालूचरी जैसी तकनीकों से बनी ये साड़ियां बनाने में करीगरो को महीनों का समय लगता है। इस कारण से साड़ियां महंगी हो जाती हैं। 

4. विंटेज पैटर्न और मोटिफ्स में हमेशा एक जैसे डिजाइन नहीं होते हैं। इसमें आपको डिफरेंट डिजाइन जैसे कि मोर, कमल, मंदिर बॉर्डर, जियोमेट्रिक डिजाइन और ट्रेडिशनल बूटी जैसे पैटर्न मिलते हैं। अपनी पसंद के हिसाब से आप साड़ी लुक चुन सकती हैं। विंटेज साड़ियों के दाम ही इन्हें सबसे खास बनाते हैं। 

5 रॉयल फील देने वाली विंटेज साड़ियां वजन में थोड़ी भारी होती हैं लेकिन जब इन्हें पहना जाता है, तो इनका भारी वजन भी परेशान नहीं करता। ये शादी फंक्शन से लगाकर पार्टी वियर के लिए यह बेस्ट ऑप्शन बन जाती हैं।

6.  आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन Heirloom साड़ियां, सिल्वर और गोल्ड ज्वेलरी की तरह इन्वेस्टमेंट की तरह यूज की जा सकती हैं, जिनकी वैल्यू साल दर साल बढ़ती है। सस्टेनेबल और इमोशनल वैल्यू री-यूज, री-स्टाइल और री-ड्रेप साड़ियां आप फैशनल डिजाइन के ऑनलाइन स्टोर से बुक कर सकते हैं। 

और पढें: पलक तिवारी का न्यू ईयर वेस्टर्न लुक, सादगी में भी दिखे सुपर सेसी

सिल्वर गोल्ड विंटेज साड़ी की कीमत कितनी होती है?

रेखा की Heirloom सिल्वर गोल्ड विंटेज साड़ी के साथ शुद्ध बनारसी असली चांदी की साड़ी आपको 1 से डेढ़ लाख में मिल जाएगी। वहीं मिड रेंज में गोल्डन सिल्वर चंदेरी टिश्यू एंटीक ज़री साड़ी की कीमत 25 से 50 हजार की रेंज में होती है। साड़ी की कीमत उसमे इस्तेमाल किए गए सिल्वर, गोल्ड की जरी और खास वर्क पर निर्भर करती है। 

और पढें: हाथों में सजाएं ब्रेसलेट आर्म बैंड मेहंदी डिजाइन, सोने-चांदी की नहीं जरूरत!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पलक तिवारी का न्यू ईयर वेस्टर्न लुक, सादगी में भी दिखे सुपर सेसी
हाथों में सजाएं ब्रेसलेट आर्म बैंड मेहंदी डिजाइन, सोने-चांदी की नहीं जरूरत!