फट जाए डेनिम जींस या शर्ट, इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

Published : Jan 20, 2025, 07:25 PM IST
jeans or shirts DIY Denim Crafts idea

सार

पुरानी डेनिम जींस या शर्ट को दोबारा इस्तेमाल कर बनाएं DIY डेनिम क्राफ्ट्स। डेनिम ऑर्गेनाइजर, फैदर डेकोरेशन, स्लिंग बैग और मोबाइल कवर जैसे खूबसूरत आइडिया।

लाइफस्टाइल डेस्क: डेनिम की जींस या शर्ट हर घर में मौजूद होती है। लंबे समय तक डेनिम का इस्तेमाल करने के कारण ये घिस जाती है या फिर इनका रंग भी उड़ सकता है। ऐसे में आप कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर डेनिम से खूबसूरत चीजें तैयार कर सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे डेनिम जींस और शर्ट को दोबारा इस्तेमाल कर खूबसूरत DIY डेनिम क्राफ्ट्स बनाएं। 

बनाएं डेनिम ऑर्गेनाइजर

अगर आपके घर में एक से दो पुरानी डेनिम की जींस पड़ी हैं तो आप खूबसूरत डेनिम ऑर्गेनाइज बना सकते हैं। इस ऑर्गेनाइजर में आप न सिर्फ पेन-पेंसिल रख सकते हैं बल्कि घर की छोटी सामान भी सुरक्षित रहेगी। दो जींस को काटकर बीच से सिल लें और दीवाल में खूबसूरत ऑर्गेनाइज को टांग दें। आज चाहे तो फोटो दिखाकर दर्जी से भी ऐसा ऑर्गेनाइजर बनवा सकती हैं। आप चाहे तो डेनिम से खूबसूरत हैंड बैंग भी बनवा सकती हैं।

डेनिम फैदर से सजाएं घर

अगर आप DIY क्राफ्ट बनाने में माहिर हैं तो खराब या बचे हुए डेनिम का फैदर या पंख बना सकते हैं। फैदर बनाने के लिए आपके कैंची की जरूरत पड़ेगी। फैदर का डिजाइन बनाकर डेनिम काट लें। फिर फैदर को बीच से मोड़कर पतले-पतले थ्रेड के साइज के कट लगाएं। आप सेंटर में अलग से थ्रेड चिपका कर लटकन की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

40 में भी लगेंगी जवान! बसंत पंचमी में पहनें Hina Khan के 5 खूबसूरत सूट

स्लिंग बैंग को डेनिम से बनाएं फैंसी

स्लिंग बैग बनाने में आसान होते हैं और इन्हें डेनिम की खूबसूरत कतरन से सजाया भी जा सकता है। आप जींस के दोनों पैरों के हिस्से को काट लें। अब जींस की चौड़ाई के हिसाब से करीब 7 से 8 इंच तक काट लें। अब एक तरफ से बैग सिल लें। दूसरी तरफ से आप कतरन की मदद से स्लिंग बैग का क्लिप तैयार कर सकते हैं। आप चाहे तो सोशल मीडिया में स्लिंग बैग घर में बनाने के वीडियो की मदद भी ले सकते हैं। 

डेनिम से बनाएं मोबाइल कवर

डेनिम शर्ट की जेब से आप आसानी से मोबाइल रखने का पाउच या कवर भी बना सकते हैं। आप डेनिम शर्ट के आस्तीन का यूज करें ताकि आपको ज्यादा मेहनत न करनी पड़े। 

और पढ़ें: पुराने मोजे को फेंके नहीं, 5 तरह से करें Reuse, सासु मां करेंगी तारीफ

PREV

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ