
Wedding Lehenga Designs: अगर आप इस वेडिंग सीजन में अपनी ब्राइडल लुक को लेकर कंफ्यूज हैं, तो सारा अली खान के लेटेस्ट लहंगे आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन साबित हो सकते हैं। सैफ अली खान की लाडली अलग-अलग इवेंट में खूबसूरत लहंगा पहने नजर आ चुकी हैं। अगर आप इस वेडिंग सीजन ब्राइड बनने जा रही हैं, या फिर किसी शादी में शरीक होना है, तो फिर अदाकारा के 3 बेस्ट लहंगा जिसे आप ट्राई कर सकती हैं। मेहंदी से लेकर शादी तक के लिए उनका लहंगा परफेक्ट साबित होगा।
सारा अली खान का ये ऑरेंज और गोल्डन बनारसी लहंगा पारंपरिक और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसमें जरी वर्क और सिल्वर बॉर्डर इसे रॉयल फील देता है। बैकलेस ब्लाउज और टसल डोरी इसे ग्लैमरस टच देते हैं। ये लुक मेहंदी या संगीत फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। संगीत सेरेमनी के लिए आप इस तरह का लहंगा ट्राई कर सकती हैं।
सारा अली खान पर्पल एंब्रॉयडरी लहंगा में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। रॉयल और मॉर्डन लुक का परफेक्ट ब्लेंड लहंगा है। गोल्ड थ्रेड वर्क और डीप नेक ब्लाउज इसे ग्लैमरस बनाते हैं। पिंक डोरी और झुमका डिटेल्स इसमें ट्रेडिशनल टच जोड़ते हैं। ये लहंगा संगीत या कॉकटेल नाइट के लिए एकदम आइडियल ड्रेस होगी। दुल्हन इस तरह का लहंगा कस्टमाइज भी करा सकती हैं। लेकिन अगर सेम लहंगा लेना है तो फिर 174900 रुपए चुकाने होंगे।
और पढ़ें: टोंड या कर्वी फिगर में साड़ी की खूबसूरती बढ़ाएंगे, जाह्नवी कपूर से 3 ब्लाउड डिजाइन
सारा अली खान (Sara Ali khan Lehenga For Wedding) का यह मल्टीकलर ट्रेडिशनल लहंगा गुजराती और राजस्थानी हैंडक्राफ्ट की खूबसूरत झलक दिखाता है। लहंगा में बंधेज, मिरर वर्क और पैसली पैटर्न का शानदार कॉम्बिनेशन है, जो इसे रॉयल और कलरफुल बनाता है। डीप नेक चोली और हैवी बॉर्डर दुपट्टा लुक में एथनिक चार्म जोड़ते हैं। गोल्ड ज्वेलरी, गजरा हेयरस्टाइल और मिनी पोटली बैग के साथ सारा ने इसे पूरी तरह ब्राइडल टच दिया है। यह लहंगा वेडिंग डे या ग्रैंड रिसेप्शन के लिए एक परफेक्ट चॉइस है, खासतौर पर उन ब्राइड्स के लिए जो ट्रेडिशनल और रॉयल स्टाइल को साथ लेकर चलना चाहती हैं। इस तरह का लहंगा आप कस्टमाइज भी करा सकती हैं। दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट में इसका डुप्लीकेट वर्जन मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: रिसेप्शन लुक बनेगा क्लासी+ग्लैमरस, पहनें रकुलप्रीत सी शिमरी साड़ी