रेशम और सूती साड़ियां भारतीय महिलाओं के पसंदीदा परिधानों में से एक हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती और चमक बरकरार रखने के लिए उनकी सही देखभाल बेहद जरूरी है।
लाइफस्टाइल डेस्क: महिलाओं का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला परिधान साड़ी है। खासकर रेशम की साड़ियों का तो कोई जवाब ही नहीं। इसकी खूबसूरती और चमक देखते ही बनती है। लेकिन आमतौर पर रेशम की साड़ियां अन्य साड़ियों की तुलना में महंगी होती हैं और इन्हें अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है।
रेशम की साड़ी की देखभाल कैसे करें
1. अगर आप रेशम की साड़ी पहनकर बाहर से आई हैं, तो उसे तुरंत मोड़कर न रखें, बल्कि उसे फैलाकर हवा में सुखाएं। इससे उसमें लगा पसीना और दुर्गंध दूर हो जाएगी। इसके बाद आप इसे मोड़कर धुलाई के लिए दे सकती हैं। अगर आपको धुलाई आती है, तो आप इसे खुद भी धो सकती हैं। नहीं तो, इसे बाहर ही धुलवाना बेहतर होगा। क्योंकि अगर आपने इसे बिना जाने धोया तो रेशम की साड़ी की जरी खराब हो सकती है। सबसे जरूरी बात, रेशम की साड़ी को कभी भी वॉशिंग मशीन में न धोएं।
2. इसी तरह रेशम की साड़ी को कभी भी दूसरे कपड़ों के साथ नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा रेशम की साड़ी को मोड़कर किसी मलमल के कपड़े या बैग में रखकर अलमारी में रखना चाहिए। सबसे जरूरी है कि रेशम की साड़ी को समय-समय पर निकालकर उसे बदल-बदल कर मोड़कर रखें। रेशम की साड़ी अगर एक ही तह में ज्यादा दिनों तक रखी रहेगी तो उसकी तह उसमें ही जम जाएगी।
सूती साड़ी की देखभाल कैसे करें
और पढ़ें- रक्षाबंधन पर पहनें करीना कपूर से 10 Hot Blouse, ननद हो जाएगी आपकी फैन