बिना दवा के 2 मिनट में सिर दर्द कैसे दूर करें? बस बर्फ के टुकड़े से करें ये काम

Published : Aug 14, 2024, 01:39 PM IST
Home-remedy-for-migraine

सार

तेज सिरदर्द या पैनिक अटैक से हैं परेशान? जानिए कैसे सिर्फ दो बर्फ के टुकड़ों से आप 2 मिनट में सिर दर्द से राहत पा सकते हैं। यह घरेलू नुस्खा माइग्रेन में भी राहत दिला सकता है।

हेल्थ डेस्क: क्या आपको भी तेज सिर दर्द होता है या सिर दर्द के कारण पैनिक अटैक आने लगते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना दवा के आप सिर्फ 2 मिनट में भीषण से भीषण सिर दर्द, पैनिक अटैक को कम कर सकते हैं वह भी सिर्फ दो बर्फ के टुकड़ों से। जी हां, अब आप सोचेंगे कैसे हम बर्फ के टुकड़ों से सिर दर्द को कम कर सकते हैं? तो चलिए हम आपको दिखाते हैं एक वीडियो जिसे देख कर आप समझ जाएंगे कि किस तरह से बर्फ के टुकड़े आपके सिर दर्द को कम कर सकते हैं।

चुटकियों में गायब हो जाएगा सिर दर्द और माइग्रेन

इंस्टाग्राम पर ektadesai_facereader नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया है कि कैसे आप बिना दवा के 2 मिनट में सिर दर्द को खत्म कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल दो बर्फ के टुकड़े लेने हैं। इन बर्फ के टुकड़ों को लेकर आप अपने हाथ के दोनों अंगूठे को इसके ऊपर रब करें या बर्फ का टुकड़ा हाथ में लेकर अपने अंगूठे पर इसे घुमाएं। ऐसा करने से आपकी बॉडी रिलैक्स होती है और सिर दर्द चुटकियों में दूर हो जाता है। इतना ही नहीं इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि इस रेमेडी को अगर आप करते हैं, तो इससे माइग्रेन और पैनिक अटैक को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बिना दवा के 2 मिनट में सिर दर्द और माइग्रेन को कम करने का यह नुस्खा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 89000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को कारगर बताया और कहा कि हम भी यह नुस्खा ट्राई करते हैं। तो वहीं, कुछ यूजर्स ने पूछा कि क्या बच्चे भी यह रेमेडी अपना सकते हैं? तो आपको बता दें कि यह बर्फ के टुकड़े से अंगूठे की मसाज करने से सिर की नसों में जो दर्द होता है उसे कम करने में मदद मिलती है। यह नुस्खा बच्चे और बड़े कोई भी अपना सकता है, क्योंकि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। ऐसे में अगर आप भी सिर दर्द, माइग्रेन या पैनिक अटैक से परेशान रहते हैं तो बर्फ के टुकड़े से यह नुस्खा आजमा सकते हैं।

और पढ़ें- महिलाओं के हार्मोन को टस से मस नहीं होने देंगे ये 7 सुपर फूड

PREV

Recommended Stories

महंगी गोटा पट्टी भी हो सकती है बर्बाद! इन 5 मेंटेनेंस का रखें ध्यान
घुमाकर बालों को बनाएं फैंसी 6 हेयरस्टाइल, Wrapped Ponytail की होगी तारीफ