पुरानी चूड़ी से साड़ी की बना लें गाउन, शादी में दिखेंगी सबसे अलग और जुदा

शादी में साड़ी पहनकर जाना है, लेकिन बोरिंग स्टाइल से दूर भागना है? पुरानी चूड़ी से साड़ी को गाउन में बदलने का तरीका जानें और सबसे अलग दिखें। वीडियो देखें और पाएं परफेक्ट लुक!

लाइफस्टाइल डेस्क: शादियों के सीजन में क्या आप भी साड़ी पहन कर किसी वेडिंग फंक्शन में जाना चाहती हैं, लेकिन वही बोरिंग स्टाइल की साड़ी क्यों पहनी जाए जबकि आप साड़ी को कई डिफरेंट स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि एक पुरानी चूड़ी की मदद से कैसे आप साड़ी को गाउन में कन्वर्ट कर सकते हैं और एकदम परफेक्ट लुक पा सकते हैं। तो इस वीडियो को सेव कर लीजिए और देखिए कि कैसे आप शादी या पार्टी में सबसे अलग और जुदा नजर आएंगी और सब आकर आपको कंपलीमेंट्स देंगे।

 

Latest Videos

 

साड़ी से इस तरह बनाएं खूबसूरत गाउन

इंस्टाग्राम पर टीवी एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि कैसे आप अपनी जॉर्जेट या शिफॉन की सिंपल सी साड़ी को एक गाउन में कन्वर्ट कर सकती हैं। इसके लिए नॉर्मल तरीके से पहले साड़ी ड्रेप कर लें, लेकिन पल्लू को शोल्डर पर पिन अप ना करें। इसकी जगह साड़ी में प्लीट्स बनाकर एक चूड़ी बीच में डालें और इस चूड़ी में एक नेकलेस अटैच करके इसे गले में टाई कर लें। अब साड़ी का बचा हुआ पल्लू कमर के पास से घूमाकर पीछे पिनअप कर लें। देखें कि आपको सिंपल सी साड़ी से कितना एलिगेंट गाउन जैसा लुक मिलेगा।

 

 

साड़ी से गाउन बनाने का दूसरा तरीका

अगर आपके पास व्हाइट बेस में कोई फ्लोरल प्रिंट साड़ी हैं, तो उससे भी आप खूबसूरत गाउन बना सकती हैं। इसके लिए साड़ी को हाफ ड्रेप करें, फिर पल्लू के दोनों एंड को मिलाकर एक नॉट बनाएं और इसके अंदर सिर डालकर वन शोल्डर ड्रेप लें। अब एक बेल्ट की मदद से साड़ी को एकदम एलिगेंट गाउन जैसा लुक दें। इसके अलावा आप साड़ी को फ्री हैंड ड्रेप करके पल्लू को दूसरे शोल्डर पर लेकर एक बेल्ट लगाकर भी साड़ी को गाउन जैसा खूबसूरत लुक दे सकते हैं।

और पढे़ं- 5.3 इंच हाइट में भी पाएं Shraddha Kapoor सा Tall look, ऐसे पहनें लहंगा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक का अनोखा अभियान, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
'UP, बिहार और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है BJP' Sanjay Singh ने किया सबसे बड़ा खुलासा
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025