लाइफस्टाइल डेस्क: शादियों के सीजन में क्या आप भी साड़ी पहन कर किसी वेडिंग फंक्शन में जाना चाहती हैं, लेकिन वही बोरिंग स्टाइल की साड़ी क्यों पहनी जाए जबकि आप साड़ी को कई डिफरेंट स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि एक पुरानी चूड़ी की मदद से कैसे आप साड़ी को गाउन में कन्वर्ट कर सकते हैं और एकदम परफेक्ट लुक पा सकते हैं। तो इस वीडियो को सेव कर लीजिए और देखिए कि कैसे आप शादी या पार्टी में सबसे अलग और जुदा नजर आएंगी और सब आकर आपको कंपलीमेंट्स देंगे।
इंस्टाग्राम पर टीवी एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि कैसे आप अपनी जॉर्जेट या शिफॉन की सिंपल सी साड़ी को एक गाउन में कन्वर्ट कर सकती हैं। इसके लिए नॉर्मल तरीके से पहले साड़ी ड्रेप कर लें, लेकिन पल्लू को शोल्डर पर पिन अप ना करें। इसकी जगह साड़ी में प्लीट्स बनाकर एक चूड़ी बीच में डालें और इस चूड़ी में एक नेकलेस अटैच करके इसे गले में टाई कर लें। अब साड़ी का बचा हुआ पल्लू कमर के पास से घूमाकर पीछे पिनअप कर लें। देखें कि आपको सिंपल सी साड़ी से कितना एलिगेंट गाउन जैसा लुक मिलेगा।
अगर आपके पास व्हाइट बेस में कोई फ्लोरल प्रिंट साड़ी हैं, तो उससे भी आप खूबसूरत गाउन बना सकती हैं। इसके लिए साड़ी को हाफ ड्रेप करें, फिर पल्लू के दोनों एंड को मिलाकर एक नॉट बनाएं और इसके अंदर सिर डालकर वन शोल्डर ड्रेप लें। अब एक बेल्ट की मदद से साड़ी को एकदम एलिगेंट गाउन जैसा लुक दें। इसके अलावा आप साड़ी को फ्री हैंड ड्रेप करके पल्लू को दूसरे शोल्डर पर लेकर एक बेल्ट लगाकर भी साड़ी को गाउन जैसा खूबसूरत लुक दे सकते हैं।
और पढे़ं- 5.3 इंच हाइट में भी पाएं Shraddha Kapoor सा Tall look, ऐसे पहनें लहंगा