'अंगूरी भाभी' को 'गोरी मैम' कर गईं फेल, गुलाबी साड़ी में सौम्या ने लूट ली महफिल

Published : Sep 09, 2025, 07:42 AM IST
Saumya Tandon

सार

Saree Designs: ‘भाभीजी घर पर हैं’ की पुरानी ‘गौरी मैम’ यानी सौम्या टंडन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो साड़ी में सबसे हसीन लगती हैं। हाल ही में शेयर किए गए उनके लुक में वे चमकते गुलाबी ऑर्गेंजा साड़ी में नजर आईं। 

Saumya Tandon Saree Fashion: 'भाभीजी घर पर हैं’ की प्रसिद्ध ‘गौरी मैम’ यानी सौम्या टंडन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि साड़ी में उनका फैशन स्ट्रॉन्ग है। हाल ही में शेयर किए गए उनके लुक में वे चमकते गुलाबी ऑर्गेंजा साड़ी में नजर आईं। 40 साल की सौम्या का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अदाकारा को पिंक साड़ी पहनना पसंद हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर वो अपना गुलाबी लुक शेयर करती रहती हैं। तो चलिए दिखाते हैं, एक्ट्रेस के लेटेस्ट साड़ी लुक।

रानी पिंक साड़ी में सौम्या

रानी पिंक साड़ी में सौम्या टंडन अपनी अदाएं बिखरेती नजर आईं। साड़ी पर ग्रीन और रेड कलर की छोटी-छोटी बूटी डिजाइंस बनाए गए थे, जो साड़ी को कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे। इसके साथ ही बॉर्डर पर पतले लाइन को हाइलाइट किया गया था। ऑर्गेंजा फैब्रिक में बने इस साड़ी को यंग गर्ल भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

ग्रीन ब्लाउज

साड़ी को और भी खूबसूरत बनाने के लिए सौम्या टंडन ने ग्रीन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना था। पिंक और ग्रीन का कॉन्ट्रास्ट कॉम्बिनेशन काफी फ्रेश लुक क्रिएट कर रहा था। एक्ट्रेस ने ओपन पल्लू के साथ साड़ी को स्टाइल किया था।सौम्या ने अपने साड़ी लुक को बस ड्रॉप इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया। जिसमें कुंदन स्टोन से पहले पत्तियों जैसा डिजाइन बना है।

लाइट पिंक साड़ी में 'गोरी मैम'

इससे पहले भी सौम्या पिंक साड़ी में नजर आ चुकी हैं। लाइट पिंक ऑर्गेंजा साड़ी में सौम्या का यह लुक भी बवाल मचाने वाला है। साड़ी पर हल्का सा थ्रेड वर्क है। इसके साथ एक्ट्रेस ने हाफ स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज पहना है, जो उनके पूरे लुक को इलेक्ट्रिफाई कर रहा है। ओपन पल्लू और ओपन हेयर में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती हैं। एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट करने के लिए ड्रॉप इयररिंग्स पहना है।

और पढ़ें: नवरात्रि में प्लेन ब्लाउज को करें साइड, पहनें अंगरखा ब्लाउज के फैंसी डिजाइन

'अंगूरी भाभी' का पिंक साड़ी लुक

अब रही बात शुभांगी की, तो वह भी हाल में लाइट पिंक साड़ी में नजर आईं। प्लेन लिनेन साड़ी के साथ उन्होंने स्ट्रैपी स्लीव्स वाला ब्लाउज जोड़ा था। स्टड इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप में वो भी बहुत सुंदर लग रही थीं, लेकिन 'गौरी मैम' का लुक ज्यादा जानदार लगा।

इसे भी पढ़ें: Saree for Jitiya Vrat 2025: फेस्टिव लुक के लिए चुनें ये ट्रेंडिंग साड़ी डिजाइन और रंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच
डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन