Sequins Saree की चमक रहेगी 100 साल बरकरार, धोते वक्त रखें 4 बातों का ध्यान

सीक्वेंस साड़ी का इन दिनों ट्रेंड चला हुआ है। इस साड़ी को आप पार्टी या फिर शादी में कैरी करके महफिल लूट सकती हैं। इसकी चमक के आगे सब फीके पड़ जाते हैं। सीक्वेंस साड़ी की चमक फीकी नहीं पड़े इसके लिए कुछ टिप्स हम यहां बताएंगे।

लाइफस्टाइल डेस्क. दीदी की शादी हो या फिर कॉकटेल पार्टी में जाना, अगर चमक वाला लुक पाना चाहती हैं तो फिर सीक्वेंस साड़ी की खरीदारी तो जरूर करें। बॉलीवुड की शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी जिसने सीक्वेंस साड़ी ना पहना हो। हर रंग में मौजूद सीक्वेंस साड़ी साल 2023-2024 में ट्रेंड में है। लेकिन इस साड़ी को धोते समय और उसकी चमक बनाए रखने के लिए खास ख्याल की जरूरत होती है। इस साड़ी के सीक्वेंस और कढ़ाई नाजुक होते हैं। यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जो आपकी सीक्वेंस साड़ी को साफ और चमकदार बनाए रखने में मदद करेंगे-

सीक्वेंस साड़ी धोने के टिप्स

Latest Videos

1.सीक्वेंस साड़ी को हाथ से धोएं

वैसे तो सीक्वेंस साड़ी को ड्राई क्लीन कराना चाहिए। लेकिन अगर बजट की वजह से घर पर धोने का मन बना रही हैं तो इन बातों का ख्याल रखें। पहला इसे मशीन में बिल्कुल ना धोएं।यह सीक्वेंस को नुकसान पहुंचा सकता है और उन्हें ढीला या तोड़ सकता है। इसलिए इसे हाथ से धोएं।

2.ठंडे पानी का उपयोग करें

सीक्वेंस साड़ी को गर्म पानी से भी नहीं धोना चाहिए। ये सीक्वेंस के कलर को खराब कर सकता है। उसका रंग फीका पड़ सकता है। इसलिए ठंडे पानी से इस साड़ी को धोना चाहिए।

3.हल्के डिटर्जेंट का उपयोग करें

केवल हल्के डिटर्जेंट का उपयोग करें जो नाजुक कपड़ों के लिए उपयुक्त हो। आप बेबी शैम्पू का भी उपयोग कर सकते हैं। हार्ड डिटर्जेंट से सीक्वेंस साड़ी खराब हो सकती है। उसका रंग फीका पड़ सकता है।

4.भिगोएं नहीं

साड़ी को ज्यादा देर तक भिगोएं नहीं। इसे हल्के हाथों से धीरे-धीरे धोएं और फिर तुरंत पानी से निकाल लें। इस साड़ी को हल्के हाथों से धोना चाहिए। इसे बिल्कु भी ना मरोड़े या निचोड़ें।

सीक्वेंस साड़ी की चमक बनाए रखने के टिप्स

साड़ी को छाया में सुखाएं, सीधे धूप से बचें क्योंकि धूप सीक्वेंस की चमक को फीका कर सकती है। साड़ी को किसी साफ तौलिये पर फैलाकर सूखने दें। साड़ी को सीधे नहीं बल्कि उल्टी तरफ से सूखाएं।'

साड़ी को आयरन करते ख्याल रखें 

अगर आप घर पर ही साड़ी प्रेस करने जा रही हैं तो फिर आयरन को कम तापमान पर गर्म कर लें। फिर साड़ी को उल्टी तरफ से प्रेस करें। सीक्वेंस वाली जगह पर आयरन डायरेक्ट न लगाएं। आयरन करते समय एक कपड़ा साड़ी पर रखें। सीधे आयरन करने से सीक्वेंस चिपक जाएगा। साड़ी के जलने का खतरा है।

साड़ी को सही तरीके से स्टोर करें

साड़ी को फोल्ड करते समय टिशू पेपर का उपयोग करें ताकि सीक्वेंस आपस में ना रगड़े। इसे हमेशा किसी सूती कपड़े या बैग में स्टोर करें।एक हल्का फैब्रिक स्प्रे या फिनिशिंग स्प्रे यूज करें। इससे साड़ी की चमक सालो साल बनीं रहती है।

और पढ़ें:

दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तक, कॉपी करें Tejasswi Prakash की 8 साड़ी

Corset Blouse Designs के 7 ट्रेंडी Idea, जो देंगे मॉडल वाला मॉडर्न लुक

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल