ऑफिस गर्ल हो या स्कूल टीचर, ओढ़ें शॉल के 4 मोस्ट ट्रेंडी डिजाइन

Published : Nov 25, 2025, 07:25 PM IST
formal shawl for office wear

सार

Shawl Design for Women: सर्दियों में वर्किंग महिला को रॉयल्टी और क्लासी लुक देने के लिए हम लेकर आए हैं शॉल की चार फैंसी और खूबसूरत डिजाइन, जो डेली वियर से लेकर इवेंट और एथनिक वियर के साथ ओढ़ने के लिए परफेक्ट है।

Winter Shawl for Working Women: ठंड का मौसम आ गया है और कई जगहों पर इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है कि सिर्फ मोटे स्वेटर और जैकेट से काम नहीं चल रहा है। ऐसे में इश ठंड को मात देने और आपके स्टाइल एवं एलिगेंस को बढ़ाने के लिए हम लाए हैं, शॉल की ऐसी चार खूबसूरत डिजाइन, जो न सिर्फ आपको अलग स्टाइल देंगे, बल्कि एलिगेंसी और रॉयल्टी का चार्म भी देंगे। अगर आप ऑफिस जाती हैं या फिर टीचर या फील्ड में आपकी ड्यूटी होती है तो आपके लिए ये चार शॉल काफी खूबसूरत और परफेक्ट मैच वाली डिजाइन है।

वेलवेट शॉल

वेलवेट शॉल की ये डिजाइन आपको सिंपल और हैवी एंब्रॉयडरी दोनों के साथ मिल जाएगी, ये पहनने में बहुत स्टाइलिश और क्लासी लगने वाली डिजाइन है। जब बात लग्जरी और गर्माहट की आती है, तो वेलवेट (Velvet) की शॉल का कोई मुकाबला नहीं। स्कूल के फंक्शन या फिर ऑफिस की पार्टी या पूजा है, तो आप इस तरह के सुंदर वेलवेट के शॉल ओढ़ सकती हैं।

पैस्ले वर्क शॉल

पारंपरिक कश्मीरी बुनाई की फैन हैं, तो एक पैस्ले वर्क शॉल तो होना ही चाहिए। ये डिजाइन रॉयलटी के साथ साथ शालीनता का बेस्ट उदाहरण है। टीचर हैं या फिर ऑफिस गोइंग गर्ल ये डिजाइन हर लेडी के लुक को रॉयलटी देने वाली है। इसकी डिजाइन और बारीक काम ऐसी है कि हर किसी को एक नजर में पसंद आएगी और कलीग भी आपसे इसकी दाम पूछेंगे।

कश्मीरी कानी एंब्रॉयडरी शॉल

चाहे वो वर्किंग हो या फिर नहीं हर महिला के पास एक कश्मीरी कानी एंब्रॉयडरी में तैयार ऐसी शॉल तो जरूर होनी चाहिए। ये शॉल गहरे में कई रंगों के ऊनी धागों से तैयार खूबसूरत और बारीक डिजाइन से सजे हुए होते हैं। इसकी बारीक डिजाइन इतनी सुंदर और पारंपरिक होती है कि इसे ओढ़ने के बाद 4 लोग इसकी तारीफ करें तो वो भी कम है।

इसे भी पढ़ें- नहीं पड़ेगी मोटी शॉल की जरूरत, स्वैग से पहनें वुलन कुर्ती की फैंसी डिजाइन

पश्मीना शॉल

शॉल के मामले में कश्मीर के पास बहुत सी वैरायटी और डिजाइन है। अक्सर लोग कश्मीरी पश्मीना के नाम पर धोखा खा जाते हैं और कॉपी शॉल खरीद लेते हैं। लेकिन पश्मीना की ये बारीक और उम्दा डिजाइन इसे कॉपी होने से बचाती है। ऊनी धागों में हाथों की बुनाई से तैयार ये शॉल ओढ़ने के बाद आपको अलग ही सुंदरता और ग्लैम देगी। इस तरह की शॉल आपके विंटर कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Pashmina Shawl Design: पश्मीना शॉल की शानदार डिजाइन, साड़ी-सूट संग ओढ़ पाएं लग्जरी लुक

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी