Winter Woolen Kurti Design: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अगर आप अभी तक ठंड से राहत पाने के लिए शॉल स्वेटर से काम चला रहे हैं, तो स्टाइल को करें थोड़ा अपग्रेड, और हॉटनेस के लिए चुनें वुलन और वेलवेट की ट्रेंडी कुर्ती।
Woolen and Velvet Kurti For Winter: सर्दियां आ चुकी है और अगर आपने अभी तक अपने विंटर स्टाइल और फैशन को नहीं किया है अपग्रेड, तो टाइम आ चुका है। अब सर्दियों की ठंड को भगाने के लिए शॉल-स्वेटर नहीं पहनें ऊनी कुर्ती और सूट जो आपको देंगे सर्दियों में ठंड के राहत के साथ-साथ कंफर्ट, स्टाइलिश फैशन और क्लासी लुक। यहां हम आपके ऑफिस वियर के लिए साल के कुछ ट्रेंडी ऊनी कुर्ती और सूट लाए हैं, जो आपकी सुंदरता, फैशन और स्टाइल में चार चांद लगा देंगे।
कश्मीर/पैजली प्रिंट कुर्ती

ये एक हैवी वूलन शॉल जैसा फैब्रिक (जैसे पश्मीना मिक्स या ऊनी ब्लेंड) से तैयार किया गया है, जिस पर गहरे और रिच कलर जैसे मेहरून, टील/फिरोजी, गहरा भूरे रंगों में प्रिंट या बुनाई का बारीक काम किया गया है। ये डिजाइन ट्रेडिशनल कश्मीरी शॉल पैटर्न से इंस्पायर्ड है। इसे आप प्लेन सॉलिड कलर के ट्राउजर या प्लाजो के साथ वियर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सस्ता हो या महंगा, ऐसे नेकलाइन बढ़ा देगें वूलन सूट के ठाठ!
वेलवेट कुर्ती

वुलन सूट या कुर्ती की बात हो ही रही थी तो हम आपके लिए एक डिजाइन वेलवेट में भी लेकर आए हैं। ऑफिस वियर के लिए हो या शादी के लिए ये सूट या कुर्ती गर्माहट के साथ साथ रॉयलटी का अहसास भी देंगे। इसे प्लाजो, पैंट या फिर फिटेड ट्राउजर के साथ पहनकर क्लासी और एलीगेंट लुक पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Cheap Woolen Suit: विंटर सेल अलर्ट! सर्दियों में 60% की छूट में खरीदें 4 वुलन सूट
वुलन ए-लाइन सूट

वॉर्म वूलन फैब्रिक में तैयार ये ए-लाइन या फ्लेयर्ड सूट बहुत ही स्टाइलिश और क्लासी है। इसमें हाई नेकलाइन के साथ बारीक एंब्रॉयडरी का काम है, जो इसे क्लासी लुक दे रही है। ऑफिस वियर के अलावा आप इसे कैजुअल वियर, कॉलेज या आउटिंग के लिए पहन सकती हैं।
वूलन ब्लेंड एंब्रॉयडरी शॉर्ट कुर्ती

वूलन ब्लेंड फैब्रिक में तैयार ये कुर्ती बहुत ही शानदार और स्टाइलिश है। इसमें सफेद धागे ये उन से हैवी कारीगरी की गई है। कश्मीरी वर्क या चिकनकारी अंदाज में इसका काम इस शॉर्ट कुर्ते की सुंदरता को बढ़ा रही है। ऑफिस , कॉलेज और कैजुअल गेट टुगेदर के लिए ये कुर्ती परफेक्ट है। इसके साथ वुलन फर्सी सलवार काफी सुंदर लगेगा।
पश्मीना ब्लेंड सूट

हाई क्वालिटी वुलन या फिर पश्मीना ब्लेंड फैब्रिक से तैयार ये सूट पाकिस्तानी सूट के डिजाइन से इंस्पायर्ड है। इसके मोटिफ्स शॉल पैटर्न से इंस्पायर्ड है, जो इसे रीच और ट्रेडिशनल लुक दे रही है। सर्दियों में शादी, ऑफिस या इवेंट में पहनने के लिए ये स्टाइलिश सूट परफेक्ट है।
