400रु की वूलन कुर्ती भी लगेगी हजारों की, फ्रंट में बनवाएं ये नेकलाइन
Other Lifestyle Dec 12 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें नेकलाइन की ट्रेंडी डिजाइन
सर्दियों में ऊनी कपड़ों को स्टाइलिश बनाने के लिए नेकलाइन डिजाइन का बहुत महत्व है। कॉलर, टर्टल नेक, हाई राउंड नेक, और फ्रंट ओपन डिजाइन आपके साधारण ऊनी सूट को भी खास बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर नेकलाइन
सूट हो या हाफ सूट आजकल कॉलर नेक बहुत ट्रेंड में है। वूलन सूट में आप इस तरह कॉलर नेक और हाफ सूट और पैंट बनवाकर उसे सस्ते में ही क्लासी कॉर्ड सेट बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल नेकल लाइन
सिंपल नेकलाइन भी सूट की खूबसूरती बढ़ाने में कम नहीं है। ये सिंपल तो है ही साथ ही इस डिजाइन ने सूट के पुरे काम को उसके नेकलाइन के हिसाब से बचाते हुए खूबसूरत बनाया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
टर्टल नेकलाइन विथ फ्रंट एंब्रॉयडरी
वूलन सूट में टर्टल नेक का ये ऑप्शन आपे सूट को मॉर्डन, क्लासी और स्टनिंग लुक देगा। इस तरह नेकलाइन से आप अपने सूट के एंब्रॉयडरी और खूबसूरती दोनों को बचा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाई राउंड नेकलाइन
ये डिजाइन बोट नेक से हल्की मिलती जुलती है, लेकिन यह बोट नेक की तरह कंधे तक खुली नहीं है और न ही हाई नेक की तरह पुरे गले को कवर किया है। यह बोट और हाई नेक के बीच का डिजाइन है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रंट ओपन विथ राउंड नेक
इस तरह के वूलन सूट में यदि फ्रंट में अच्छी-खासी एंब्रॉयडरी है, तो आप उसके डिजाइन को बिना छेड़े गला को चढ़ाते हुए फ्रंट में बटन या हुक देकर ऐसे नेक डिजाइन बनवा सकते हैं।