दुल्हन के चेहरे पर इस साल खूब सजे, 5 पॉपुलर Bridal Makeup
Other Lifestyle Dec 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
2024 में दुल्हन के पॉपुलर मेकअप
2024 में दुल्हन के बीच एक नहीं बल्कि कई तरह से मेकअप पॉपुलर रहे। मैट फिनिश लुक के साथ एचडी मेकअप को भी खूब पसंद किया है।
Image credits: pinterest
Hindi
मैट ब्राइडल मेकअप
ऑयली स्किन की खामियों को दूर करने और एक्स्ट्रा ऑयल को एब्सॉर्ब करने के लिए दुल्हन ने मैट मेकअप को पहले नंबर पर रखा। मेकअप में बार-बार टचअप की जरूरत नहीं पड़ती।
Image credits: pinterest
Hindi
नैचुरल मेकअप लुक
ज्यादा मेकअप किए बिना ही चेहरे के स्पॉट और अनइवन लुक को प्लीदजिंग लुक देने नैचुरल मेकअप लुक खूब पसंद किया गया। कई दुल्हन ने नैचुरल मेकअप से चेहरा सजाया।
Image credits: instagram
Hindi
एयरब्रश मेकअप लुक
एयरब्रश मेकअप में एयर कंप्रेसर की मदद से दुल्हन को सजाया जाता है। चुंकि एयरब्रश मेकअप में फ्लालेस फिनिश मिलता है, इसलिए ब्राइड के बीच इस साल ये मेकअप खूब पॉपुलर रहा।
Image credits: pinterest
Hindi
एच डी मेकअप
चेहरे में दाग-धब्बों से लेकर गड्डे छुपाने तक के लिए एचडी मेकअप की भी खूब डिमांड रही। फेस इंपरफेक्शन को छिपाने के लिए खास प्रोडक्ट का यूज किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सेंसिटिव स्किन के लिए मिनिरल मेकअप
सेंसिटिव स्किन के लिए एचडी या एयरब्रश नहीं बल्कि मिनिरल मेकअप को पसंद किया गया। ऐसे मेकअप प्रोडक्ट में खास मिनिरल्स होते हैं जो बिना समस्या के ग्लो देते हैं।