Hindi

उर्फी जावेद की वेस्टर्न ड्रेस: फैशन का नया आयाम या ऊट-पटांग ट्रेंड?

Hindi

उर्फी जावेद के वियर्ड वेस्टर्न ड्रेस

इस साल 2024 में उर्फी जावेद के अजीबोगरीब ड्रेसेस ने फिर तहलका मचाया है! कोन शेप ब्रालेट से लेकर पेड़ की छाल तक, देखें उनके विचित्र फैशन के जलवे।

Image credits: Instagram
Hindi

कोन शेप ब्रालेट

इस बोल्ड आउटफिट में उर्फी ने कोन शेप की ब्रालेट पहनी है, जो अवांट-गार्डे फैशन को डिफाइन करती है। स्लीक ब्लैक बॉटम के साथ क्रिएटिव टॉप में उर्फी ने बोल्ड अंदाज को पेश किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पंखे वाल स्ट्रैप टॉप

जो लोग उर्फी को नहीं भी जानते थे, वो लोग भी इस साल उर्फी के इस पंखे वाली टॉप को देख उन्हें जान गए। उर्फी का यह पंखे वाला ड्रेस साल का वायरल आउटफिट में से एक।

Image credits: Instagram
Hindi

पेड़ की छाल से बना लिया आउटफिट

उर्फी के फेशन सेंस से तो आप वाकिफ ही होंगे, जिसमें उर्फी ने इस बार पेड़ की छाल से ही अपने लिए कोर्सेट टॉप बना लिया है, यह दिखने में बड़ वियर्ड है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लास्टिक बॉटल से बना डाला टॉप और बॉटम

उर्फी ने हरबार की तरह कुछ नया करने का सोचा जिसमें उर्फी ने कोल्ड्रिंक की प्लास्टिक की बोतल को काटकर मिनी स्कर्ट और टॉप बना लिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोलर सिस्टम वाली फ्रॉक

साइंस और फैशन का परफेक्ट कॉम्बो, उर्फी ने इस साल इस ड्रेस को पहन अपनी क्रिएटीविटी की बेहतरीन उदाहरण पेश किया है, जिसमें उर्फी ने सोलर सिस्टम बनी हुई फ्रॉक पहनी है।

Image credits: Instagram

साल भर खूब ट्रेंड में रही Jadau Jhumka Design, शादी में आप भी पहने!

मैचिंग की नहीं होगी झिकझिक! पिंक साड़ी में पहनें 7 कंट्रास्ट Blouse

बनारसी साड़ी से निकल रहे हैं जरी और धागे? ये 6 हैक्स रखेंगे नई जैसी!

है नेचर से मोहब्बत, तो ये 8 तरह की ग्रीन साड़ी डिजाइन में दिखाएं कमाल