Hindi

28 इंच की छाती लगेगी 32 सी सुडौल, पहनें कल्कि कोचलिन से ब्लाउज

Hindi

ब्रेस्ट को हैवी लुक देने के लिए पहनें ऐसे ब्लाउज

अगर आपका फ्रंट पोर्शन फ्लैट हैं, तो आप एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन की तरह ब्लाउज पहनें। जैसे उन्होंने वर्टिकल स्ट्राइप्स वाला डीप नेक ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

साड़ी लुक को एन्हांस करने के लिए और अपने फिगर को सुडौल दिखाने के लिए आप कल्कि की तरह ब्लैक कलर का सीक्वेंस वन शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वायर्ड पैटर्न कोर्सेट ब्लाउज

ब्लाउज को ड्रैमेटिक लुक देने के लिए और ब्रेस्ट को लिफ्ट देने के लिए आप इस तरह का वायर्ड डिजाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे डीप स्लीवलेस कट में बनवाएं और एकदम ग्लैमरस लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

कल्कि की तरह किसी भी सिंपल बनारसी या सिल्क साड़ी पर आप एल्बो स्लीव्स डीप राउंड नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आप ब्रैस्ट पैड्स जरूर लगवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेपलेस ब्लाउज डिजाइन

28 इंच चेस्ट वाली गर्ल्स इस तरह का स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहनें। अगर आप इसे स्कर्ट या धोती पर पहन रही हैं, तो ऊपर से श्रग डालें, नहीं तो इसके साथ शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज

फ्लैट चेस्ट गर्ल्स पर प्लेन की जगह प्रिंटेड फैब्रिक के ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। आप कल्कि की तरह ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी पर एनिमल प्रिंट स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

जीरो नेक लूज पैटर्न ब्लाउज

कॉटन या कोसा की साड़ी पर अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो कंट्रास्ट कलर में प्रिंटेड डिजाइन का जीरो नेक वाला थोड़ा लूज पैटर्न का ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: Instagram

उर्फी जावेद की वेस्टर्न ड्रेस: फैशन का नया आयाम या ऊट-पटांग ट्रेंड?

साल भर खूब ट्रेंड में रही Jadau Jhumka Design, शादी में आप भी पहने!

मैचिंग की नहीं होगी झिकझिक! पिंक साड़ी में पहनें 7 कंट्रास्ट Blouse

बनारसी साड़ी से निकल रहे हैं जरी और धागे? ये 6 हैक्स रखेंगे नई जैसी!