फैशन फॉरवर्ड ! Velvet Suit की ये 8 नेकलाइन देंगी मॉडर्न टच
Other Lifestyle Dec 12 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सलवार सूट नेकलाइन
अक्सर महिलाएं वेलवेट सूट में वी या फिर की होल नेकलाइन सिलवाती हैं पर अब लुक अपग्रेड करते हुए ऐसी क्रॉस नेकलाइन चुनें। ये बहुत सेसी लग रही है। ये जूलरी की कमी भी पूरी करेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउ नेक कटआउट स्लीव
फुल स्लीव की बजाय वेलवेट सूट में राउंड नेक पर इस तरह का कटआउट स्लीव लगवाएं। इसे आप क्वार्टर स्लीव में भी चुन सकते हैं। ऐसे नेकलाइन प्लेन सूट को हैवी दिखाती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड नेक नेट नेकलाइन
वेलवेट गाउन या लॉन्ग कुर्ती को स्टाइलिश लुक देते हुए आप नेट स्टाइल राउंड नेकलाइन चुनें। ये बहुत क्लासी लगती है। इससे पहनने के बाद दुपट्टा और जूलरी दोनों का खर्चा बचेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड नेक विद एंब्रॉयडरी वर्क
ठंड में स्टाइल के साथ बोल्ड लुक के लिए आप फुग्गेदार नेट पर राउंड नेक नेकलाइन बनवाएं। ये बहुत रॉयल लुक देती है। आप नेक हाइलाइट करने के लिए मोती या लेस लगवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बोट नेक नेकलाइन
वेलवेट सूट अगर कलीदार डिजाइन पर हैं तो बिना फिक्र के आप बोट नेक नेकलाइन चुनें। ये सिंपल होकर भी बहुत जानदार लुक देती है। आप एंब्रॉयडरी नेट पर इसे बनवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंगरखा स्टाइल वी नेक
ए लाइन अनारकली से हटकर आप वेलवेट में अंगरखा स्टाइल वी नेक बनवाएं। ये थाई स्लिट टाइप पर आता है। मैचिंग पैंट और पोल्की अनकट चोकर नेकलेस वियर कर आउटफिट की सुंदरता बढ़ाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलर लेस नेकलाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ऐसा कॉलर लेस नेकलाइन बहुत सेसी लुक देता है। आप सिंपल सूट पर इसे बनवा सकती हैैं। जबकि लुक हाइलाइट करने के लिए यू डिजाइन में लेस लगवा सकती हैं।