लगेंगी सुंदर कुड़ी पटाखा! Nargis Fakhri से 7 Hairstyle करें फॉलो
Other Lifestyle Dec 12 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Social Media
Hindi
सिंपल बन हेयरस्टाइल
घने बालों पर साड़ी या फिर लहंगे के साथ सिंपल बन हेयर स्टाइल खूब जंचता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से हेयर एक्सेसरीज या गजरा इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अप लिफ्ट पोनीटेल
अगर आपके बाल लंबे और स्ट्रेट हैं तो कॉकटेल पार्टी ड्रेस के साथ अप लिफ्ट पोनीटेल बना सकती हैं। चाहे तो पोनीटेल में ड्रेस से मैच खाता हुआ हेयरबैंड लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
कर्ल ओपन हेयर
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी-लहंगे संग बरगंडी या ब्राउन हेयरकलर चुनें। इससे आपका लुक दोगुना सोबर लगेगा। लंबे बालों में कर्ल लुक ज्यादा अच्छा लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
अपलिफ्ट मेसी बन
जींस या फिर ट्रैक सूट के साथ आप सर्दियों में अपलिफ्ट मेसी बन बना सकती हैं। ये बनाने में आसान होता है और मॉडर्न लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
वेवी हेयर लुक
नरगिस फाकरी अपने आउटफिट्स से साथ ही हेयरस्टाइल का भी ख्याल रखती हैं। वेवी हेयर लुक सभी ड्रेस के साथ परफेक्ट लगते हैं। बालों में अपनी पसंद का कलर चुनें और फिर जलवा बिखेरे।
Image credits: instagram
Hindi
मेसी बन हेयरस्टाइल
वेस्टर्न ड्रेस के साथ मेसी हेयर बन दिखने में गॉर्जियस लुक देते हैं। छोटे बालों में आसानी से मेसी बन क्रिएट किया जा सकता है।