
Santacruz Market Shopping: फेस्टिवल सीजन में हर जगह मार्केट सज जाते हैं। ऐसे में समझना मुश्किल हो जाता है कि आखिर कहां से कम दाम में सामान खरीदा जाए। अगर आप फेस्टिवल सीजन में घरेलू या पार्टी के लिए कुर्ता सेट खरीदना चाहती हैं, तो मुंबई के सांताक्रूज मार्केट में शॉपिंग करना बेस्ट रहेगा। यहां आपको 200 से लेकर 600 रु के अंदर सुंदर सुंदर कुर्ता से लेकर सूट सेट तक मिल जाएंगे। खास बात ये है कि आपको मार्केट गुरुवार के दिन मिलेगी। सड़क के किनारे ही बाजार लगती है जिसमे एक नहीं बल्कि महिलाओं के लिए कई वैराइटी की ड्रेस मिलती हैं। आइए जानते हैं सांताक्रूज मार्केट से आखिर कम दाम में क्या खरीदा जा सकता है।
कली वाला फ्रॉक, अल्फाइन मैटीरयन में सूट, रेयॉन के अफगानी स्टाइल सूट, चिकनकारी सूट डिजाइन आपको आसानी से 600 रु के अंदर मिल जाएंगे। आप चाहे तो केवल कुर्ती खरीदें या पूरा सूट सेट, किफायती दाम में आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं। चिकनकारी सूट जो ऑनलाइन 1000 रु में मिलते हैं,वो यहां आप आसानी से 500 रु के अंदर थ्री पीस खरीद सकते हैं।
और पढ़ें: मैचिंग नहीं स्टाइल है नया मंत्र, साड़ी के लिए सैंडल खरीदते वक्त अपनाएं 4 ट्रेंडी टिप्स
आपको सांताक्रूज मार्केट में 120 रु के अंदर कॉटन, सिल्क, टिशू सिल्क, जरी वर्क वाले दुपट्टे मिल जाएंगे। सवा 2 मीटर के दुपट्टे का साइज और रंग आपको एक बार में पसंद आ जाएगा। इन्हें धुलने पर रंग नहीं जाएगा। दुकानदार कमी होने पर सामान बदलने की गारंटी देते हैं।
करवा चौथ के लिए साड़ी खरीद ली है लेकिन ब्लाउज नहीं खरीदा है, तो आप सांताक्रुज मार्केट से बने बनाए ब्लाउज मात्र ₹300 के अंदर खरीद सकते हैं। यहां पर आपको अपने पसंद का रंग भी मिल जाएगा और एंब्रॉयडरी वर्क कम दाम में मिल जाएगा।
और पढ़ें: 5 मिनट में ढक्कन से सजाएं पैरों में मेहंदी, करवा चौथ में दिखेंगी सबसे खूबसूरत
आप सांताक्रुज वेस्ट में लोकल ट्रेन की मदद से पहुंच सकते हैं। इसके बाद चार से पांच मिनट चलने के बाद ब्यूटी सेंटर की दुकान के पास ही हर हफ्ते गुरुवार के दिन मार्केट लगती है। इस मार्केट में आपको न सिर्फ कम दाम में सूट डिजाइन मिलेंगे, बल्कि फैंसी ज्वेलरी, लेटेस्ट डिजाइन के फैब्रिक भी कम दाम में मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से यहां शॉपिंग कर सकती हैं।