लंबे बालों न सिर्फ छोड़ें खुला, बनाएं Shruti Haasan सी लेटेस्ट हेयरस्टाइल

Published : May 31, 2025, 05:47 PM IST
Shruti Haasan latest hairstyle look

सार

Shruti Haasan latest hairstyle: श्रुति हासन से सीखें लंबे बालों को स्टाइल करने के यूनिक और फैंसी तरीके। जानें कैसे फ्रेंच ब्रेड, पोनीटेल और साइड ब्रेड हेयरस्टाइल से पाएं ग्लैमरस और एथनिक लुक।

Shruti Haasan latest hairstyle look: बाल लंबे हो तो जल्दी से कोई भी हेयरलुक अपनाना काफी कठिन काम लगता है। आप बालों को सुंदर तरीके से बांधकर काफी फैंसी दिख सकती हैं। बालों को एक नई तरीको से स्टाइल करें। जानें कैसे एक्ट्रेस Shruti Haasan खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए बालों को स्टाइल करती हैं। 

लंबे बालों की बनाएं खूबसूरत ब्रेड

आप लंबे बालों की खूबसूरत ब्रेड बनाकर फैंसी लुक पा सकती हैं। आप चाहे तो बालों में फ्रेंच ब्रेड बनाकर कुछ अलग लुक पाएं। अगर अब तक ब्रेड बनाने का एक्सपीरियंस नहीं है तो आप ऑनलाइन हेयरस्टाइल को सजाने के वीडियो भी देख सकती हैं। 

बनाएं लंबे बालों की खूबसूरत पोनीटेल

लंबे बालों की पोनीटेल दिखने में फैंसी लगती है। एथनिक लुक के साथ ही वेस्टर्न ड्रेस में भी लॉन्ग पोनीटेल हेयर गजब लगते हैं। नए स्टाइल संग सजे और लोगों से तारीफे पाएं। बालों को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप कलरफुल बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बालों को सजाएं साइड ब्रेड से

आप बालों को सजाने के लिए साइड ब्रेड भी बना सकती हैं। सेंटर पार्ट करने के बाद दोनों ओर से स्मॉल बन बना सकती हैं। आप ऐसा लुक साड़ी के साथ सजाएं। चाहे तो बालों को कलरफुल रिबन से सजाकर खुश हो जाएं। बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए आप उन्हें अच्छे से धुलें और फिर सीरम का इस्तेमाल करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस