
शादी का सीजन चल रहा है और सर्दी के इस मौसम में अगर आप खूबसूरत और एथनिक लुक चाहती हैं, तो सिल्क सूट बेहतरीन ऑप्शन हैं। सिल्क सूट की खासियत यह है कि इसकी नैचुरल चमक आपके लुक को बिना ज्यादा मेकअप या भारी ज्वेलरी के भी ग्लैमरस बना देती है। यहां हम आपको 4 सिल्क सलवार सूट (Silk Salwar Suit) दिखा रहे हैं, जो आपको aesthetic लुक देंगे, वो भी कम बजट में।
रेड कलर सिल्क सूट काफी ग्लॉसी होता है और रिच लुक देता है। शादी के फंक्शन में पहनने के लिए यह परफेक्ट कलर है। यहां पर रेड सिल्क सूट के दो डिजाइंस दिए गए हैं। दोनों ही सूट में जरकन और सीक्वेंस का काम किया गया है। गले और बाजू पर एंब्रॉयडरी ज्यादा है, जबकि बॉटम पर हल्का वर्क किया गया है। इस तरह के सूट डिजाइंस आपको 2000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। अगर ज्यादा अच्छा मेटेरियल में जाना है, तो दाम थोड़े बढ़ जाएंगे।
प्लाजो पैंट के साथ ब्लू कलर का सलवार सूट बेहद गॉर्जियस लुक देता है। चाहे सांवली गर्ल हो या गोरी, यह रंग दोनों पर ही खूब खिलता है। यहां ब्लू शेड में दो ए-लाइन सूट दिखाए गए हैं। डार्क ब्लू सूट पर जगह-जगह एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, जबकि दूसरा सूट लाइट ब्लू शेड में है। फुल स्लीव्स वाले इस सूट के बॉटम पर थ्रेड का हैवी वर्क है, जिसमें लीफ और फ्लावर पैटर्न की खूबसूरत डिजाइन नजर आती है।
गोल्डन सूट की खूबसूरती उनकी रिच शीन और मिनिमल एंब्रॉयडरी में नजर आती है। बूटी वर्क वाला दुपट्टा लुक में एक रॉयल टच जोड़ता है। स्ट्रेट कट सिल्हूट इन सूट्स को ग्रेसफुल और एलीगेंट बनाता है। न्यूड और गोल्डन टोन इन्हें फेस्टिव और वेडिंग फंक्शन्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं। स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ ये आउटफिट तुरंत एक क्लासी और सोबर लुक क्रिएट करते हैं।
और पढ़ें: सेलीना जेटली सी 6 जरी से लेकर सिंपल साड़ी, बढ़ती उम्र में देंगी दोगुना ग्लो
ब्राइट येलो रंग और सिल्क की रिच शाइन इन सूट्स को फेस्टिवल और फैमिली फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाते हैं। पहले सूट में सीक्विन वर्क दुपट्टा और एम्बेलिश्ड नेकलाइन इसे और ज्यादा ग्लैमरस टच देता है। दूसरे सूट का फ्लोरल गोल्डन पैटर्न और ऑर्गेंजा दुपट्टा इसे ट्रेडिशनल और एलीगेंट लुक प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें: संस्कार और शालीनता की सास गाएगी गुणगान, ससुराल में पहनें 7 बनारसी साड़ी