Silver Chokar Designs: कम दाम में पाएं रॉयल लुक, देखें सिल्वर चोकर के ये ट्रेंडी डिजाइंस

Published : Aug 20, 2025, 10:38 AM IST
Silver Chokar designs

सार

Silver Chokar Designs में राउंड पैटर्न, डबल लेयर, मिरर वर्क, पर्ल और सिल्वर बीड्स वाले स्टाइलिश चोकर शामिल हैं। ये डिजाइनस साड़ी, सूट और वेस्टर्न आउटफिट्स पर खूबसूरती और एलिगेंस बढ़ाते हैं, खासतौर पर त्योहारों में।

Silver Chokar Fashion: ChatGPT said:फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। गणेश चतुर्थी के बाद नवरात्रि और दिवाली जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में लड़कियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं, खासकर एथनिक वियर और ज्वेलरी के चुनाव में। हम यहां आपको सिल्वर चोकर डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने लिए चुन सकती हैं। सिल्वर चोकर की खासियत यह है कि यह साड़ी, सूट और लहंगे-तीनों पर खूबसूरत लगता है। तो चलिए देखते हैं कुछ शानदार डिजाइंस।

राउंड पैटर्न सिल्वर चोकर

 यह सिल्वर चोकर राउंड पैटर्न और डिटेलिंग से बना है, जिसमें छोटे-छोटे बीड्स और बीच में स्टोन जड़े हुए हैं। इसका डिजाइन बेहद ट्रेडिशनल है और यह एथनिक वियर जैसे साड़ी या सूट पर खूबसूरत लगेगा। इसकी ओल्ड-स्कूल एथनिक चार्म आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देता है।

डबल लेयर चोकर डिजाइंस

 यह सिल्वर चोकर डबल लेयर डिजाइन में है, जिस पर फ्लोरल मोटिफ और छोटे-छोटे झुमकी स्टाइल ड्रॉपलेट्स लगे हुए हैं। ऊपर की ओर मोती जैसी बीड्स की लाइन इसे और रॉयल टच देती है। यह डिजाइन फेस्टिव सीजन या पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है और लहंगे या हेवी सूट पर बहुत सुंदर लगेगा।

मिरर वर्क चोकर नेकलेस

मिरर वर्क चोकर नेकलेस एथनिक वियर पर बेहद शानदार लगता है। चौड़ी पट्टी पर ज्योमेट्रिक शेप में जड़े छोटे-छोटे मिरर इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं। नीचे लगे मिरर लटकन इसे और आकर्षक बनाते हैं। सिल्वर और आर्टिफिशियल ज्वेलरी मार्केट में यह डिजाइन आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ब्लैक आउटफिट्स में 100% दिखेंगे फैबुलस! चुनें 200 के अंदर 4 हैवी Oxidised Earrings

ब्लैक स्टोन सिल्वर चोकर

फ्लोरल और स्क्वायर शेप में बने इस मिरर डिजाइन पर ब्लैक स्टोन जड़ा हुआ है। एथनिक और वेस्टर्न वियर दोनों के साथ यह चोकर खूबसूरती से खिलता है। मात्र 10 ग्राम सिल्वर में आप इस तरह का स्टाइलिश चोकर बनवा सकती हैं।

पर्ल एंड सिल्वर बीड्स चोकर डिजाइंस

 इन दोनों सिल्वर चोकर डिजाइंस की खूबसूरती एथनिक और मॉर्डन वियर दोनों पर खिलकर नजर आती है। पहला चोकर चौड़ी चैनिंग पर स्क्वायर शेप पेंडेंट और मोतियों की लटकन के साथ बनाया गया है, जो इसे रॉयल लुक देता है। वहीं दूसरा चोकर गोल बीड्स और फ्लोरल पेंडेंट के साथ डिजाइन किया गया है, जो बेहद एलीगेंट और सटल अपील देता है। साड़ी, सूट या वेस्टर्न आउटफिट दोनों ही पैटर्न हर मौके पर आपके स्टाइल को खास बना देंगे।

इसे भी पढ़ें: सोना-हीरा दिखेगा कुछ फीका! तीज में बहू को दें 4 सिल्वर बैंगल ब्रेसलेट डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच