Dress Idea For Women: 40+ में दिखेंगी ग्लैमरस, 'ईशी मां' से इंस्पायर ड्रेस डिजाइंस करें ट्राई

Published : Aug 20, 2025, 07:47 AM IST
divyanka tripathi

सार

Divyanka Tripathi Dress: अगर आपकी उम्र 40 के आसपास है और आप कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो यहां हम आपको दिव्यांका त्रिपाठी के कुछ ड्रेस डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिनसे आप आसानी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Divyanka Tripathi Dress Idea: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। एथनिक वियर में जहां वो इंडियन वुमन का ग्रेसफुल लुक कम्प्लीट करती हैं, वहीं वेस्टर्न आउटफिट्स में उनका स्टाइलिश अंदाज फैन्स का दिल जीत लेता है। खास बात यह है कि दिव्यांका वेस्टर्न वियर को भी काफी एलीगेंट और सभ्य तरीके से कैरी करती हैं, जिसकी वजह से बढ़ती उम्र की महिलाओं के लिए उनका फैशन परफेक्ट इंस्पिरेशन बन जाता है। अगर आप ऑफिस पार्टी या कैज़ुअल आउटिंग के लिए आउटफिट चुन रही हैं, तो ‘ये है मोहब्बतें’ फेम दिव्यांका के वेस्टर्न लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।

पेस्टल टोन प्रिटेंड पैंटसूट 

दिव्यांका त्रिपाठी का यह वेस्टर्न लुक बेहद एलिगेंट और क्लासी है। उन्होंने पेस्टल टोन में प्रिंटेड पैंटसूट कैरी किया है, जिसमें फिटेड ब्लेजर और स्ट्रेट पैंट्स शामिल हैं। डीप-नेक डिजाइन इस आउटफिट को मॉडर्न टच देता है, जबकि मिनिमल ज्वेलरी और न्यूड हील्स पूरे लुक को परफेक्ट फिनिश देती हैं। यह ड्रेस ऑफिस पार्टी से लेकर कैज़ुअल आउटिंग तक, हर मौके के लिए परफेक्ट है। आप टीवी की ईशी मां की तरह हेयरस्टाइल रख सकती हैं।

रेड कलर की फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस

 दिव्यांका त्रिपाठी ने रेड कलर की फ्लोरल प्रिंटेड असिमिट्रिकल ड्रेस पहनी है। इसकी फ्लोई सिल्हूट और वाइड स्लीव्स इस आउटफिट को बेहद कम्फर्टेबल और स्टाइलिश बना रही हैं। यह लुक बीच आउटिंग या समर वेकेशन के लिए परफेक्ट चॉइस है।

इसे भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर सबकी निगाहें आपके ऊपर, करें दीया मिर्जा से ट्रेंडी हेयर स्टाइल

फ्लोरल प्रिंट शीयर मैक्सी ड्रेस 

टीवी एक्ट्रेस ने येलो बेस पर पर्पल फ्लोरल प्रिंट वाली शीयर मैक्सी ड्रेस कैरी की है। बेल स्लीव्स और टाई-अप डिटेल इस ड्रेस को एलिगेंट टच दे रहे हैं, वहीं व्हाइट स्नीकर्स इसे मॉडर्न और कैज़ुअल वाइब दे रहे हैं। यह लुक दिन के आउटिंग और ट्रैवलिंग के लिए एकदम सही है।

ब्राउन कलर वनपीस

उन कलर की ड्रेस में दिव्यांका त्रिपाठी का लुक सिंपल और सोबर नजर आ रहा है। उन्होंने इस ड्रेस के साथ स्टड इयररिंग्स पहने हैं और पोनीटेल बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप दोस्तों के साथ आउटिंग पर जा रही हैं, तो इस तरह की ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ऑफ शोल्डर टॉप विद फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट

दिव्यांका का यह ड्रेस लुक काफी ग्लैमरस है। उन्होंने ऑफ-शोल्डर टॉप पहना है, जिस पर रफल डिटेलिंग है। इसके साथ एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट नी-लेंथ स्कर्ट कैरी की है। शॉपिंग या दोस्तों की महफिल में आप भी इस तरह का ड्रेस लुक अपना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हरतालिका तीज में लगेंगी स्वप्न सुंदरी सी प्यारी, पहनें मेधा शंकर से स्टाइलिश साड़ियां

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच