
Yellow Saree Designs: हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त को है। इस दिन महिलाएं व्रत रखकर सोलह श्रृंगार करती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। आप इस व्रत के दौरान लाल साड़ी के बजाय पीले रंग की हैवी से लेकर सिंपल सोबर साड़ियां चुन सकती हैं। साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी पहन सज जाएं। जानिए आजकल फैशन में चल रही कुछ येलो साड़ी डिजाइन के बारे में।
तीज के दौरान मौसम थोड़ा गर्म रहता है, इसलिए आप कॉटन सिल्क फैब्रिक की साड़ियां पहनकर आरामदायक महसूस कर सकती हैं। साड़ियों में आपको प्रिंटेड से लगाकर एंब्रॉयडरी वर्क तक मिल जाएगा। आप चाहे तो प्रिंटेड साड़ी के साथ रेड कलर का ब्लाउज पेयर करें और मिनिमल ज्वेलरी पहनकर कर सज जाएं। आपको ऐसी साड़ियां हजार रुपए के अंदर आसानी से मिल जाएंगी।
और पढ़ें: हरतालिका तीज में लगेंगी स्वप्न सुंदरी सी प्यारी, पहनें मेधा शंकर से स्टाइलिश साड़ियां
सिंपल बॉर्डर से अलग कटआउट जरी वर्क वाले फ्लोरल बॉर्डर में पीली साड़ी में खूबसूरत दिख रही है। पूरी साड़ी में स्पार्कल वर्क किया गया है, जो उसकी चमक को बढ़ा रहा है। आप भी तीज में ऐसी साड़ी को फुल स्लीव एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ में चोकर पहन कर अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं।
कम कीमत में येलो साड़ी का फैंसी लुक चाहिए, तो आप सीक्वेन वर्क वाली साड़ियां पहनकर हरतालिका तीज में अपने रूप को चमका सकती हैं। ऐसी साड़ियों में आपको सिल्क, जॉर्जेट, ऑर्गेंजा फैब्रिक मिल जाएंगे। साथ में सीक्वेन वर्क वाला ब्लाउज पहनें। आप चाहे तो साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।
और पढ़ें: Dress Idea For Women: 40+ में दिखेंगी ग्लैमरस, 'ईशी मां' से इंस्पायर ड्रेस डिजाइंस करें ट्राई