अपने फैशन को दें सिल्वर टच ! यहा देखें Handbags की लेटेस्ट डिजाइन

कैजुअल लुक हो या फिर एथेनिक, सिल्वर हैंडबैग हर आउटफिट के साथ खूबसूरत लगते हैं।  हम आपको स्टाइलिश और अफोर्डेबल सिल्वर हैंडबैग्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके फैशन को एक अलग ही लेवल पर ले जाएँगे। 

लाइफस्टाइल डेस्क। कैजुअल लुक हो या फिर एथेनिक हैंडबैग सभी के साथ जरूरी होता है। अगर आप भी एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और ब्रांडेड बैग कैरी करना पसंद करती हैं, तो आज हम आपके लिए एक शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं। यह मॉडल लुक देने के साथ ही आई कैची होते हैं जो आउटफिट को ज्यादा क्लासी बनाने में कमी नहीं रखेंगे।। खास बात यह है कि इसे कैजुअल से लेकर वेस्टर्न किसी भी आउटफिट के संग कैरी किया जा सकता है।

दरअसल हम जिस हैंडबैग की बात कर रहे हैं वह अच्छी क्वालिटी की तो होते ही है और आपके फैशन को भी मेंटेन रखेंगे। इसके साथ ही स्टाइल स्टेटस भी बना रहेगा ऐसे में वॉर्डरोब में पोटली,बोहो से अलग सिल्वर हैंडबैंग ( Silver Handbag) शामिल करें। ये आजकल ज्यादातर सेलिब्रिटीज के पसंदीदा बने हुए हैं।

Latest Videos

1) डिजाइनर सिल्वर हैंडबैग (Designer Silver Handbag)

अगर आप शॉर्ट ड्रेस या फिर मिडी करी कर रही हैं तो इस तरह का राइमस्टोन हैंडबैग चुन सकती हैं। यह बहुत ज्यादा प्यारे लगते हैं। वहीं, इनमें चैन की जगह सिल्वर बॉल्स लगे रहते हैं। अगर आप कुछ एसथेटिक ढूंढ रही है तो इसे ऑप्शन बनाएं बाजार में 1000 के अंदर ऐसा बैग मिल जाएगा।

2) सिल्वर डिजाइनर क्लच बैग (Silver Designer Clutch Handbag)

वहीं,आउटफिट कोई भी हो क्लच बैग हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहे हैं। अगर आप जल्द ही दुल्हन बनने वाली है या फिर पार्टी में जाने वाली है तो इस तरह का हैंडबैग अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। बाजार में स्टोन वर्क या फिर सिक्विन वर्क पर ऐसे हैंडबैग मिल जाएंगे जो अफॉर्डेबल होने के साथ ही स्टेटमेंट बरकरार रखते हैं।

3) सिल्वर बोहो हैंडबैग (Silver Boho Hangbag)

होबो हैंडबैग यंग गर्ल्स पर ज्यादा प्यारे लगते हैं। अगर आप शॉर्ट ड्रेस या फिर जींस पहन रही हैं तो इसे कैरी करें। सिल्वर बोहो बैग डेली वेयर के लिए भी अच्छा ऑप्शन है। आप इसे 500 से 700 रुपए के बीच में बाय कर सकती हैं।

4) सिल्वर बटरफ्लाई हैंडबैग ( Silver Butterfly Hangbag)

आजकल बाजार में बटरफ्लाई हैंडबैग का ट्रें डबढ़ गया है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही ढूंढ रही हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। यह सिंपल बैग के मुकाबले थोड़े अलग होते हैं लेकिन काफी ज्यादा यूनिक लगते हैं। सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन ऑफलाइन ये हैंडबैग मिल जाएंगे हालांकि इनकी कीमत नॉर्मल के मुकाबले थोड़ी सी ज्यादा हो सकती है।

5) सिल्वर शोल्डर हैंडबैग ( Silver Shoulder Bags)

शोल्डर बैग महिलाओं के वार्डरोब का हिस्सा है। जिसके बिना शायद ही उनका लुक पूरा होता हो। अगर आप भी शोल्डर बैग पसंद करती हैं तो सीक्वेन और राउंड पैटर्न पर इसे चुन सकती हैं। यह हैंडबैग दूसरे बैग्स के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं आपको 500 रुपए तक ऐसा बैग मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें- Women Handbags: गरबा नाइट में दिखना है सबसे अलग? लहंगे संग चुनें ये हैंडबैग्स

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार