कच्चे दूध के ये 10 टिप्स स्किन के लिए है मैजिकल, बस इस तरह करें इस्तेमाल

Published : Mar 28, 2023, 07:00 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : कच्चा दूध हमारी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आप इससे ग्लोइंग स्किन से लेकर स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कच्चे दूध के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का तरीका...

PREV
110

स्किन को हाइड्रेट करें

कच्चे दूध में नेचुरल फैट्स पाए जाते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करते हैं।

210

व्हाइटनिंग एजेंट

कच्चे दूध में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी स्किन से डर्ट को बाहर निकालते हैं और स्किन को ब्राइट और निखरी हुई बनाता है।

310

स्किन इरिटेशन दूर करें

कच्चे दूध में anti-inflammatory गुण पाए जाते हैं, जो स्किन इरिटेशन या एलर्जी जैसे- सूजन या लालिमा को दूर करते हैं।

410

स्किन एक्सफोलिएट करें

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन सेल्स को निकालता है।

510

पिंपल्स को दूर करें

कच्चे दूध में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन एक्ने और पिंपल्स की रेडनेस को कम करते हैं और इसे फैलने से भी रोकते हैं।

610

झुर्रियों को दूर करें

कच्चे दूध में कई सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो साइंस ऑफ एजिंग जैसी फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करते हैं।

710

टैनिंग दूर करें

कच्चा दूध सनबर्न और सन टैनिंग को दूर करने में भी कारगर होता है, क्योंकि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूर्य की किरणों से हुए हानिकारक प्रभाव को कम करता है।

810

डार्क सर्कल्स का इलाज

अगर आप डार्क सर्कल से परेशान है, तो सोने से पहले रोज रात को कच्चा दूध महीने भर इस्तेमाल करें और देखें आपके डार्क सर्कल कैसे कम होते हैं।

910

स्किन क्लीन करें

कच्चे दूध में नेचुरल क्लींजिंग एजेंट पाया जाता है, जो स्किन को साफ करने का काम करता है। ऐसे में केमिकल युक्त क्लींजर की जगह आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1010

ऐसे करें कच्चे दूध का इस्तेमाल

कच्चे दूध का इस्तेमाल करने के लिए आप ताजा कच्चा दूध लें। इसमें कॉटन बॉल को डिप करें और इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

और पढ़ें- सोफे पर गलत तरीके से बैठना हो सकता है 'खतरनाक', शरीर को शिकार बना सकती है ये गंभीर बीमारी

Recommended Stories