घंटो तक बालों में तेल लगाने की नहीं होगी जरूरत, बस इन 5 तरीके से अपने बालों को करें मॉइश्चराइज

लाइफस्टाइल : अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें घंटों बालों में तेल लगाना पसंद नहीं है और आपके पास तेल लगाकर बैठने का समय भी नहीं है, तो आप इन 5 तरीकों से अपने बालों को मॉइश्चराइज कर सकते हैं और तेल लगाने की झंझट से भी बच सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Mar 26, 2023 9:16 AM IST
15

बनाना हेयर मास्क

बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए केला बेहतरीन इनग्रेडिएंट है। इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल गुण पाए जाते हैं, जो बालों को मॉइश्चराइज और स्मूद करते हैं। इसके लिए आप केले और शहद का एक स्मूथ पेस्ट बना लें और इसे अपने बालों में 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। फिर हेयर वॉश कर लें। एक वॉश में ही आपके बाल बेहद स्मूथ हो जाएंगे।

25

योगर्ट हेयर मास्क

योगर्ट यानी कि दही आपके बालों को नेचुरल कंडीशन करता है और साथ ही बालों को पोषक तत्व भी देता है। अगर आप बालों में तेल नहीं लगाना चाहते तो आप एक कटोरी दही को अच्छी तरह से फेंट लें। इसे अपने स्कैल्प से लेकर लंबाई पर लगाएं और 15 मिनट बाद अपने बालों को साधारण शैंपू से धो लें। आपके बाल अच्छी तरह से मॉइश्चराइज हो जाएंगे।

35

शहद

बालों को पोषण देने के लिए शहद एक बेहतरीन होम रेमेडी है। ये आपके बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप शहद और पानी को बराबर मात्रा में मिला लें और इसे अपने बालों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर नॉर्मल शैंपू से अपने बालों को धो लें।

45

एलोवेरा

एलोवेरा आपके बालों को हाइड्रेट करने के साथ ही मॉइश्चराइज भी करता है। आप अपने बालों में एलोवेरा जेल 15-20 मिनट के लिए लगा सकते हैं या फिर अपने साधारण शैंपू में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाकर बाल धोते समय इसका इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल नेचुरल कंडीशन होंगे और स्मूद और सिल्की बने रहेंगे।

55

मेथी हेयर मास्क

छोटा सा मेथी दाना आपकी बालों की हर समस्या के लिए रामबाण है। यह डैंड्रफ से लेकर कमजोर, रूखे, बेजान बालों को भी ट्वीट करता है। इसके लिए रात को मेथी के दानों को भिगो दें, सुबह इसका पेस्ट बनाकर अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद साधारण शैंपू से बाल धो लें और देखें कि एक वॉश में ही आपके बालों में कितना ज्यादा फर्क नजर आता है।

और पढ़ें- किचन के काम को इजी करने के लिए काम आएंगे ये 10 हैक्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos