जुलाई अगस्त के महीने में बारिश होने के साथ ही चिपचिपाहट बहुत बढ़ जाती है, ऐसे में ह्यूमिडी के मौसम में आपको अपनी केयर कैसे करनी चाहिए आइए हम आपको बताते हैं...
लाइफस्टाइल डेस्क: बारिश के सीजन में बहुत ह्यूमिडी बढ़ जाती है, जिससे स्किन में चिपचिपाहट होने लगती है और इसके कारण धूल-मिट्टी स्किन पर चिपक जाती है और कील मुंहासे की समस्या भी होने लगती है। साथ ही बारिश के मौसम में स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में ह्यूमिडी से बचने के लिए स्किन को ठंडा और तरोताजा रखना जरूरी है। इसके लिए आप ये पांच से कूलिंग फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं।
कुकुंबर और एलोवेरा फेस मास्क
खीरा अपनी कूलिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है और एलोवेरा स्किन को नमी और पोषण देता है। ऐसे में चिपचिपाहट भरे मौसम में आप खीरा एलोवेरा से फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए आधा खीरा और दो चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। इस पैक को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन को ठंडक और हाइड्रेशन मिलता है।
दही और शहद फेस पैक
बारिश के मौसम में दही स्किन को इंफेक्शन और एलर्जी से बचाता है और शहद नेचुरल ह्यूमेक्टेंट के रूप में काम करता है, जो स्किन में नमी को बरकरार रखता है। ऐसे में दो चम्मच सादे दही में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और फेस पैक को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं।
ग्रीन टी और पुदीना फेस मास्क
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है, जो स्किन इन्फ्लेमेशन को कम करती है। वहीं, पुदीना की पत्तियां स्किन को ठंडा रखने का काम करती है। इस पैक को बनाने के लिए एक कप ग्रीन टी बना लें। इसे ठंडा होने दें और इसमें मुट्ठी भर पुदीने की पत्ती डालकर इसे पीस लें। इस पैक को कॉटन पैड की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
तरबूज और नींबू के रस का फेस मास्क
तरबूज और नींबू स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करते हैं। ऐसे में दो बड़े चम्मच मैश किए हुए तरबूज में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इस पैक को 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं।
एलोवेरा और गुलाब जल फेस पैक
गुलाब जल स्किन को ठंडा और तरोताजा करता है। ऐसे में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में एक बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और इस पेस्ट को अपने चेहरे, गर्दन और हाथ पर भी लगाएं और 15 मिनट के लिए रहने दें। यह स्किन को हाइड्रेट करने के अलावा स्किन टैनिंग को भी दूर करता है।
और पढ़ें- Happy sawan 2023: सावन के पहले दिन अपने करीबियों को भेजें ये मैसेज