चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे नहीं होते है ये नुकसान भी, इन लोगों को नहीं करना चाहिए ICE facial

चेहरे को ठंडक देने के लिए अधिकतर लोग आइस फेशियल या चेहरे पर बर्फ रगड़ते हैं। लेकिन क्या यह करना सही है आइए हम आपको बताते हैं इसके साइड इफेक्ट्स।

लाइफस्टाइल : कैटरीना कैफ से लेकर तमन्ना भाटिया तक कई सेलिब्रिटी आइस फेशियल करते हैं। जिसमें बर्फ से भरे कटोरे में चेहरे को डाला जाता है और कहते हैं इससे चेहरा रिजूवनेट होता है। लेकिन एक्सपर्ट्स का क्या कहना है और क्या वाकई चेहरे पर बर्फ लगाने से स्किन जवां होती है? तो आपको बता दें कि आइस फेशियल के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं...

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Latest Videos

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ अंकुर सरीन ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कई सेलिब्रिटीज आइस फेशियल करते हैं। इससे आपकी रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती है, जिससे चेहरे की सूजन कम होती है। लेकिन लंबे समय तक अगर आप आइस फेशियल करते हैं तो इससे स्क्रीन डैमेज भी हो सकती है। यह आपकी त्वचा की कोशिकाओं को मार भी सकता है। ऐसे में लंबे समय तक आइस फेशियल करने से बचना चाहिए।

 

 

यह लोग ना करें आइस फेशियल

सेंसेटिव स्किन वाले लोग

जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसेटिव होती है, उन्हें अपने चेहरे पर बर्फ नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे स्किन की कोशिकाओं को नुकसान पहुंच सकता है और संवेदनशील स्किन वालों की स्किन वैसे भी बहुत पतली होती है और अगर इस पर आप बर्फ लगाएंगे तो कोशिकाएं टूट सकती है।

स्किन ड्राई करें

अगर आप बहुत देर तक अपनी स्किन पर बर्फ से मसाज करेंगे तो इससे चेहरे पर लाल निशान और चेहरे पर सूजन भी हो सकती है। इतना ही नहीं ज्यादा देर तक चेहरे को बर्फ से रगड़ने से स्किन ड्राई हो सकती है और वहां की स्किन पील ऑफ भी हो जाती है।

पिंपल्स प्रोन स्किन वाले ना करें यूज

अक्सर आपने लोगों को कहता सुना होगा कि बर्फ लगाने से मुंहासे और एक्ने खत्म होते है, लेकिन यह बिल्कुल सच बात नहीं है। दरअसल, बर्फ मुंहासे को अस्थाई रूप से कम जरूर करता है, लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा पिंपल्स हैं और आप बार-बार अपने चेहरे पर बर्फ लगा रहे हैं तो इससे एक्ने दूसरी जगह पर भी फैलने लगते हैं।

साइनस और माइग्रेन के मरीज

जो लोग साइनस और माइग्रेन की समस्या से परेशान हैं उन्हें चेहरे पर बर्फ लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे उनका सिर दर्द और साइनस की समस्या बढ़ सकती है।

और पढ़ें- होली के रंगों से हो गई है एलर्जी, तो घर में पड़ी 5 चीजों से करें घरेलू उपचार

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts