Suit Styling Tricks: हाइट दिखेगी 5 इंच लंबी, सूट पहनने के 5 स्मार्ट स्टाइलिंग ट्रिक्स

Published : Jun 22, 2025, 07:37 PM IST
Smart Styling Tricks to Wear Salwar Suit to increase Height

सार

How to look taller in Salwar Suit: सूट में छोटी लगने की चिंता अब छोड़ें! ये 5 स्टाइलिंग टिप्स आपको 5 इंच लंबी दिखाएँगी, और आपका लुक भी निखर जाएगा। जानिए कैसे चुनें सही कुर्ता, पैंट, दुपट्टा और फुटवियर।

क्या आप भी उन लड़कियों में से हैं जो सूट पहनना तो पसंद करती हैं लेकिन हर बार मन में एक सवाल घूमता है यार मैं इसमें और छोटी तो नहीं लग रही? तो चलिए, इस सवाल को अब जड़ से खत्म करते हैं। अगर सही ढंग से सूट को स्टाइल किया जाए तो न सिर्फ आप 5 इंच लंबी दिख सकती हैं, बल्कि आपका ओवरऑल लुक भी और ज्यादा ग्रेसफुल और एलिगेंट लगेगा। आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसी स्टाइलिंग टिप्स जो खासकर छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए बनाई गई हैं, लेकिन बड़ी हाइट वाली भी इन्हें अपनाकर और ज्यादा प्रेजेंटेबल दिख सकती हैं।

स्ट्रेट कट कुर्ता संग सिगरेट पैंट स्टाइलिंग 

स्लिम और टॉल लुक के लिए आप स्ट्रेट फिट कुर्ता चुनें। यह आपकी बॉडी को लंबा लुक देता है, जिससे आप स्लिम और लंबी लगती हैं। इसे सिगरेट पैंट या पेंसिल पैंट के साथ टीम करें, जिससे ये आपके पैरों को और लंबा दिखाएगा। कुर्ते की लेंथ को मिड-काफ के ऊपर रखें यानी घुटनों से 2-3 इंच ऊपर या नीचे, इससे परफेक्ट लुक आएगा।

सिंगल कलर सूट सेट डिजाइंस

अगर पूरा फोकस आपके कद पर ले जाना है तो मोनोक्रोम लुक यानी कुर्ता, पैंट और दुपट्टा एक ही शेड में चुनें। ये बिना किसी कट के आपकी बॉडी को ऊपर से नीचे तक कंटिन्यू लुक देता है जिससे हाइट लंबी लगती है। कलर का चुनाव करते समय पेस्टल या म्यूटेड टोन को चुनें, जैसे  पाउडर ब्लू, बेज या लैवेंडर।

V-नेकलाइन या डीप यू नेक सूट सेट 

गर्दन लंबी और चेहरा शार्प आपकी पर्सनैलिटी निखारता है। आपकी नेकलाइन जितनी डीप और खुली होगी, चेहरा उतना ही टॉल और शार्प लगेगा। V-नेक का ऑप्टिकल इफेक्ट बॉडी की लंबाई को दिखाता है। वी नेक में हेवी ज्वेलरी की बजाय लाइट पेंडेंट या लॉन्ग ईयररिंग्स ट्राय करें।

छोटा और सिंपल दुपट्टा चुनें

फोकस बॉडी पर लाना है तो ध्यान रखें बड़ा और हेवी दुपट्टा कई बार आपकी हाइट को दबा देता है। इसके बजाय कॉटन, जॉर्जेट, सिल्क या क्रेप का छोटा, हल्का दुपट्टा कैरी करें। इसे साइड या वन शोल्डर पर ड्रेप करें ताकि आपकी लेंथ क्लियर दिखे।

फुटवियर में हील्स और पॉइंटेड टो का कमाल

हाई हिल्स obvious ऑप्शन है लेकिन अगर आप बहुत लंबी हील नहीं पहन सकतीं तो भी घबराइए मत, सिर्फ 1.5-2 इंच की ब्लॉक हील या वेज ही आपके लुक को टॉल बना सकती है। साथ ही पॉइंटेड टो वाले फुटवियर पहनें जो पैरों को लंबा और पतला दिखाते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ठंड में भी शादी लुक रहेगा ऑन-फायर, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिश वूलन ब्लाउज
शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा