सर्दियों में भारत की बेस्ट स्कीइंग डेस्टिनेशन। गुलमर्ग, सोलांग वैली और औली में स्नो एडवेंचर एक्टिविटी का अनुभव।
ट्रैवल डेस्क। नवंबर की शुरुआत होते ही कश्मीर से लेकर उत्तराखंड के कई इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। पहाड़ बर्फ से ढक चुके हैं। मौसम खुशनुमा-सुहावना है। पहाड़ी जगहों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में स्नो एडवेंचर करना भी बनता है। अगर आप भी कुछ अलग एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो इन जगहों पर स्कीइंग का एक्टिविटीज का मजा जरूर उठाएं।
बर्फबारी का नाम लिया जाये और गुलमर्ग का नाम न आये ये तो हो नहीं सकता है। अगर आप भी स्नो देखना चाहते हैं तो गुलमर्ग जा सकते हैं। ये हिल स्टेशन जितना खूबसूरत है। उतना खास भी। यहां पर आपको स्कीइंग से जुड़ी कई एक्टिविटीज मिल जाएगी। यहां गुलमर्ग में 5 इंटरनेशनल-ग्रेड पोमा स्की लिफ्ट्स और गुलमर्ग गोंडोला मौजूद है, जो दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है। यह 2.7 किमी लंबी है और 1,280 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ते हुए 3,980 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचती है। इस एक्टिविटी से आप हिमालय के दिलकश नजारे देख सकते हैं।
सर्दियां आते मनाली में होटल फुल हो जाते हैं। यहां पर टूरिस्टों की भीड़ देखने वाली होती है। यहां पर आप कई स्नो एक्टिवीटीज का मजा ले सकते हैं। मनाली से 12 किलोमीटर दूर स्थित सोलांग वैली आप स्कीइंग का मजा ले सकते हैं। यहां केबल कार और पोम स्की लिफ्ट दोनों की सुविधा मिलती हालांकि स्कीइंग इक्यूपमेंट के लिए आपको ट्रैवल कंपनी से संपर्क करना पड़ेगा।
औली उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। जहां पर ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। अगर आप ट्रैकिंग बिगनेर हैं तो यहां आ सकते हैं। इसके अलावा ये जगह एक्सपीरियंस्ड टैकर्स के लिए भी परफेक्ट है, हालांकि ट्रैकिंग से जुड़ा सामान आपको अपने साथ लाना होगा वरना दिक्कत हो सकती है। वहीं,बेसिक उपकरण आप लोकल शॉप से करीद सकते हैं। यहां पर हेलीकॉप्टर स्कीइंग की सुविधा मिलती हैं जो 5000 हजार मीटर ऊंचाई तक जाता है। यहां से आप हिमालय की चोटियों को पास से निहार सकते हैं।
ये भी पढ़ें- November Travel: न बीच न पहाड़, दीवाना बना देंगे तमिलनाडु के ये डेस्टिनेशन