
South Indian Lehenga For Onam: केरल ही नहीं ओणम त्योहार अब भारत के और भी राज्यों एवं शहरों में मनाया जाने लगा है। इस त्यौहार में खास साद्य, पुक्कलम और पारंपरिक साज-सज्जा के साथ श्रृंगार होता है। आमतौर पर केरल में लोग कसावु साड़ी या ट्रेडिशनल अटायर वियर करता हैं। लेकिन अगर आप इस साल थोड़ा अलग और एस्थेटिक लुक में तैयार होना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ लाए हैं। इस बार आप साड़ी की जगह ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लहंगा पहन सकती हैं। ये न सिर्फ आपको ट्रेडिशनल लुक देगा बल्की इंस्टाग्राम के लिए आपको परफेक्ट फोटो भी देगा। तो चलिए बिना देर किए देख लेते हैं साउथ इंडियन लहंगे की कुछ शानदार डिजाइन।
ओणम में लाल, पीला, हरा और गुलाबी से हटके रंग चाहिए तो अदिति राव हैदरी की तरह गोल्डन लंहगा पहन सकती हैं। ये आपको रॉयल और क्लासी लुक देगा। ये लंहगा आपको टिशू सिल्क फैब्रिक में मिल जाएगा, जिसमें आप प्लेन से लेकर हैवी एंब्रॉयडेड पीस अपनी पसंद से ले सकती हैं। ये आपको एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देगी। ब्लाउज को आप गोल्डन के अलावा कंट्रास्ट में भी ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- कसावु साड़ी के 4 क्लासिक डिजाइन, ओणम पर करें ट्राई
यदि आपको ओणम में हैवी लहंगा नहीं पहनना है, तो इस तरह सिंपल सोबर घेर वाली माहेश्वरी सिल्क में सिंपल लहंगा पहन सकती हैं। ये भले ही बिना वर्क के सिंपल लगेगा, लेकिन इसका घेर और शाइन इसे रॉयल लुक देगा। पहनने में आरामदायक और दिखने में ट्रेडिशनल इस तरह का लहंगा आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- एकटक निहारेंगे पिया जी, त्योहारों में पहनें कनचेन इयररिंग्स की 4 फैंसी डिजाइन
साउथ इंडिया में कांजीवरम सिल्क की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है, ऐसे में ओणम के लिए आप इस तरह के प्लीटेड लहंगा ले सकती हैं। प्लीटेड पैटर्न में बना ये कांजीवरम लहंगा आपको रॉयल और क्लासी लुक देगा। साथ ही ये आपकी सुंदरता को ग्रेसफुल और स्टाइलिश बनाएगा।