साड़ी-सूट नहीं, एस्थेटिक और ट्रेडिशनल लुक के लिए ओणम में पहनें ये 4 लंहगा

Published : Sep 03, 2025, 08:44 PM IST
South Indian silk lehenga design for Onam

सार

Latest South Indian lehenga design for Onam: ओणम में अक्सर लोग ट्रेडिशनल कसावु साड़ी पहनते हैं, ऐसे में आपको अगर साड़ी नहीं पहनना है, तो इस तरह साउथ इंडियन लहंगा पहन स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

South Indian Lehenga For Onam: केरल ही नहीं ओणम त्योहार अब भारत के और भी राज्यों एवं शहरों में मनाया जाने लगा है। इस त्यौहार में खास साद्य, पुक्कलम और पारंपरिक साज-सज्जा के साथ श्रृंगार होता है। आमतौर पर केरल में लोग कसावु साड़ी या ट्रेडिशनल अटायर वियर करता हैं। लेकिन अगर आप इस साल थोड़ा अलग और एस्थेटिक लुक में तैयार होना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ लाए हैं। इस बार आप साड़ी की जगह ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लहंगा पहन सकती हैं। ये न सिर्फ आपको ट्रेडिशनल लुक देगा बल्की इंस्टाग्राम के लिए आपको परफेक्ट फोटो भी देगा। तो चलिए बिना देर किए देख लेते हैं साउथ इंडियन लहंगे की कुछ शानदार डिजाइन।

गोल्डन टिशू सिल्क हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

ओणम में लाल, पीला, हरा और गुलाबी से हटके रंग चाहिए तो अदिति राव हैदरी की तरह गोल्डन लंहगा पहन सकती हैं। ये आपको रॉयल और क्लासी लुक देगा। ये लंहगा आपको टिशू सिल्क फैब्रिक में मिल जाएगा, जिसमें आप प्लेन से लेकर हैवी एंब्रॉयडेड पीस अपनी पसंद से ले सकती हैं। ये आपको एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देगी। ब्लाउज को आप गोल्डन के अलावा कंट्रास्ट  में भी ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- कसावु साड़ी के 4 क्लासिक डिजाइन, ओणम पर करें ट्राई

घेर वाली माहेश्वरी सिल्क सिंपल प्लेन लहंगा

यदि आपको ओणम में हैवी लहंगा नहीं पहनना है, तो इस तरह सिंपल सोबर घेर वाली माहेश्वरी सिल्क में सिंपल लहंगा पहन सकती हैं। ये भले ही बिना वर्क के सिंपल लगेगा, लेकिन इसका घेर और शाइन इसे रॉयल लुक देगा। पहनने में आरामदायक और दिखने में ट्रेडिशनल इस तरह का लहंगा आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- एकटक निहारेंगे पिया जी, त्योहारों में पहनें कनचेन इयररिंग्स की 4 फैंसी डिजाइन

प्लीटेड पैटर्न में कांजीवरम सिल्क लहंगा

साउथ इंडिया में कांजीवरम सिल्क की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है, ऐसे में ओणम के लिए आप इस तरह के प्लीटेड लहंगा ले सकती हैं। प्लीटेड पैटर्न में बना ये कांजीवरम लहंगा आपको रॉयल और क्लासी लुक देगा। साथ ही ये आपकी सुंदरता को ग्रेसफुल और स्टाइलिश बनाएगा।

ओणम के लिए लहंगा स्टाइलिंग टिप्स

  • लहंगे साथ मिनिमल या हल्के गहने पहनें, नहीं तो हैवी लहंगा आपको शादी पार्टी वाला लुक देगा।
  • कुंदन जूलरी, गोल्ड जूलरी, टेंपल या एंटीक जूलरी लहंगे के साथ स्टाइलिश लगेगी।
  • हेयरस्टाइल में आप बालों को खुला रखें या फिर जुड़ा बनाएं, एस्थेटिक लुक के लिए  गजरा जरूर लगाएं।
  • मेकअप की बात करें तो न्यूड टोन में मेकअप लंहगा को और ज्यादा सुंदर बनाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में ट्राई करें इंद्रेश आचार्य की दुल्हनिया शिप्रा शर्मा के वेडिंग लुक्स
बिना संकोच कर्वी गर्ल पहनें अंशुला सी 6 स्लीव लेस ड्रेस, पार्टी में दिखें गॉर्जियस