कसावु साड़ी के 4 क्लासिक डिजाइन, ओणम पर करें ट्राई

Published : Sep 03, 2025, 07:46 PM IST
Onam Special Kerala Kasavu Saree 4 Trendy Designs to Rock

सार

ओणम के मौके पर ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक के लिए केरल की मशहूर कसावु साड़ी से बेहतर कुछ नहीं। अगर आप इस ओणम पर ट्रेडिशनल के साथ ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो कसावु साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस ट्राय कर सकती हैं।

ओणम (Onam) का त्योहार सिर्फ ट्रेडिशनल फेस्टिवल नहीं बल्कि कल्चर, फैशन और एलिगेंस का भी प्रतीक है। इस दिन महिलाएं खासतौर पर केरला ओणम साड़ी (Kerala Kasavu Saree) पहनना पसंद करती हैं। सफेद या ऑफ-व्हाइट बेस पर गोल्डन बॉर्डर वाली ये साड़ी, अपनी सादगी और रॉयल टच के लिए जानी जाती है। लेकिन आजकल इसमें कई फैशनेबल ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जो आपके ओणम लुक को और भी खास बना देंगे। आइए जानते हैं 5 ट्रेंडिंग कसावु साड़ी डिजाइंस (Kasavu Saree Designs) जिन्हें आप इस ओणम पर ट्राई कर सकती हैं।

क्लासिक गोल्ड बॉर्डर कसावु साड़ी

ओणम पर सबसे ज़्यादा पहनी जाने वाली यही साड़ी है। सफेद कॉटन या सिल्क बेस पर चौड़ी गोल्डन जरी बॉर्डर, आपको एक ग्रेसफुल और रॉयल टच देती है। इसे ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी और गजरे के साथ पहनकर आप एकदम क्लासिक ओणम क्वीन लगेंगी।

और पढ़ें -  बॉडी हगिंग बनेंगी कुर्तियां, बैक में बनवाएं 8 मॉडर्न नेक डिजाइंस

टेंपल बार्डर कसावु साड़ी (Kasavu Saree with Temple Border)

आजकल कसावु साड़ी पर टेम्पल डिजाइन बॉर्डर काफी ट्रेंड में हैं। इसमें गोल्डन बॉर्डर पर मंदिर की आकृतियां या ट्रेडिशनल पैटर्न बने होते हैं। यह आपको एक डिवाइन और ट्रेडिशनल टच देगा, जो ओणम के मौके पर परफेक्ट है।

एंब्रायडरी कसावु साड़ी (Embroidered Kasavu Saree)

अगर आप सिंपल से हटकर कुछ यूनिक चाहती हैं तो एम्ब्रॉयडरी वाली कसावु साड़ी चुनें। इसमें बॉर्डर या पल्लू पर ग्रीन, रेड या गोल्डन धागों से खूबसूरत फ्लोरल या पैटर्न वर्क किया होता है। यह साड़ी आपको मिनिमल और फेस्टिव दोनों लुक देगी।

और पढ़ें -  8 क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन, सिल्क साड़ी संग लगेंगे शाही

मॉडेस्ट फ्यूजन कसावु साड़ी (Modern Fusion Kasavu Saree)

नए जमाने में कसावु साड़ी के फ्यूजन डिजाइंस भी काफी पॉपुलर हैं। जैसे– साड़ी पर हल्के गोल्डन प्रिंट्स, डुअल-टोन बॉर्डर या बेल्ट-स्टाइल ड्रेपिंग। यह लुक ट्रेडिशनल भी लगेगा और स्टाइलिश भी, जो आपको भीड़ में सबसे अलग बनाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल
मां के बाद पहनेगी बेटी, चुनें चुनरी साड़ी की एवरग्रीन डिजाइन