
Contrast Blouse Design: नवरात्रि के 9 दिन विभिन्न रंगों के कपड़े पहन महिलाएं सजती हैं। सभी रंगों का अपना महत्व होता है। जिस दिन आप नवरात्र में पीले रंग की साड़ी पहनें, उसके साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज डिजाइन पेयर कर सकती हैं। अगर अब तक आपने पीली साड़ी के साथ डिफरेंट कलर का ब्लाउज नहीं पहना है, तो यहां पर हम आपको कुछ यूनिक आइडिया बताने जा रहे हैं। जानिए नवरात्रि में साड़ी में कैसे खूबसूरत दिखा जाए।
पीले रंग की साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ पीले रंग का ब्लाउज पहनने की भूल न करें। आप नवरात्रि में सिपल शिफॉन या जॉर्जेट पीली साड़ी के साथ फुल स्लीव गुलाबी रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं। लेमन येलो साड़ी के साथ बेबी पिंक कलर कंट्रास्ट ब्लाउज पहन खूबसूरत दिखेंगी।
और पढ़ें: बॉडी हगिंग बनेंगी कुर्तियां, बैक में बनवाएं 8 मॉडर्न नेक डिजाइंस
पीली साड़ी के साथ सफेद रंग के ब्लाउज का कॉन्बिनेशन कम ही आपने देखा होगा। अगर अब तक यह कांबिनेशन ट्राई नहीं किया है, तो इस नवरात्रि आप पीला और व्हाइट प्रिंटेड साड़ी के साथ व्हाइट कलर का ब्लाउज ट्राई करके देखें। इसके साथ आपको व्हाइट कलर की मोती वाली ज्वेलरी पेयर करनी चाहिए, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
सिर्फ पीली साड़ी के साथ नीले रंग का ब्लाउज भी पहना जा सकता है। अगर आपने पीली साड़ी के साथ अब तक ब्लाउज नहीं बनवाया है, तो आप किसी और दूसरी साड़ी का नीले कलर का ब्लाउज ट्राई करें। यह सिंपल ट्रिक आपके ओवरऑल लुक को बेहतरीन बना देगी।
और पढ़ें: 8 क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन, सिल्क साड़ी संग लगेंगे शाही