नॉर्वे-स्विट्जरलैंड नहीं भारत में स्थित 'सितारों के शहर', मिल्की वे देखने के लिए तुरंत करें विजिट

Best time to see milky way in India: शहर की चकाचौंध में प्रकृति से इंसान दूर होता जा रहा है। आसमान की जगह अब लाइट दिखती है। अगर आप भी लाइफ में मिल्की वे देखने की चाहत रखते हैं तो अब यूरोपीय देश नहीं बल्कि भारत में ही आकाश गंगा को निहार सकते हैं।

 

Where to see Milky way In India: बड़ी-बड़ी इमारतों के बीच रहकर लोग प्रकृति को भूलते जा रहे हैं। शहरों की चकाचौंध ने तारों वाली रात से दूर कर दिया है। यही वजह है कि लोग लाइफ से ब्रेक लेकर नेचर के बीच कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी मिल्की वे देखने के लिए नॉर्वे या स्विट्जरलैंड जाने की सोच रहे हैं तो अब जरूरत नहीं है। दरअसल, हम भारत में ही स्थित कुछ ऐसी जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं,जहां से आकाश गंगा को निहारा जा सकता है। वहां की खूबसूरती देख वापस आने का मन कभी करेगा ही नहीं। तो चलिए बिना देरी के उन जगहों के बारे में भी बता देते हैं।

Latest Videos

1) स्पीति वैली हिमाचल प्रदेश (Spiti Valley, Himachal Pradesh)

पर्यटकों के बीच स्पीति वैली जाने का क्रेज हमेशा रहता है। हिमालय की चोटियां,झरने और वहां की खूबसूरती दूर-दूर से पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाती है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं की हम यहां से मिल्क वे यानी आकाश गंगा को निहार सकते हैं। स्पीति में स्थित कौमिक गांव दुनिया का सबसे ऊंचा गाव है। यहां से सितारों से भरा आसमान निहार सकते हैं। इसके साथ ही जून के महीने में भी इस गाव में तापमान 3-4 डिग्री के बीच रहता है।

2) सोलंग वैली मनाली (Solang Valley, Manali)

हर कोई लाइफ में एक बार मनाली जरूर जाना चाहता है। अगर आप मनाली जाने की सोच रहे हैं तो सोलंग वैली जाना ना भूलें। यहां पर कैपिंग,पैराग्लाइडिंग और बोनफायर का मजा उठा सकते हैं। रात के वक्त ये जगह जन्नत से कम नहीं है। सितारों से भरा आसमान देख हर कोई रोमांचित हो जाता है। 

3) त्सो मोरीरी,लद्दाख (Tso Moriri, Ladakh)

त्सो मोरीरी लद्दाख की सबसे ऊंची पर्वत श्रेणी हैं जो अपने नाइट कैपिंग के लिए प्रसिद्ध है। यहां एडवेंचर करने वाले रात में कैपिंग करना पसंद करते हैं। स्तो मोरीरी झील दुनिया की सबसे खूबसूरत झीलों में शुमार है। सर्दियों के दिनों में ये झील जमी रहती है। अगर इस प्लेस को एक्स्पलोर करना चाहते हैं तो सितंबर का वक्त सबसे बढ़िया होता है। जहां पर शानदार झील के साथ मिल्की वे को निहार सकते हैं।

4) नामेरी इको कैंप, असम (Nameri Eco Camp, Asam)

नॉर्थ ईस्ट स्टेट असम की सुंदरता के आगे शिमला-मनाली भी फीके पड़ जाते हैं। अगर आप प्रकृति को पास से निहारना चाहते हैं तो असम विजिट कर सकते हैं। नामेरी इको कैंप असम का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। जहां पर हाइकिंग, रिवर क्राप्टिंग और पक्षियों की 300 से ज्यादा दुर्लभ प्रजातियां देख सकते हैं। यहां प्रदूषण ना के बराबर है। ऐसे में इस जगह से बिल्कुल साफ मिल्की वे देख जा सकता है।

5) सैम सैंड ड्यून्स,जैसलमैर (Sam Sand Dunes Camp, Jaisalmer)

क्या कभी सोचा है कि रेगिस्तान में बैठकर आप मिल्की वे निहार सकते हैं। अगर नहीं पता है तो आप जान लीजिए दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सैम सैंड ड्यून्स नामक जगह पर्यटकों को खुल आसमान के नीचे मिल्की वे देखने के लिए आकृषित करती है। यहां पर डेजर्ट सफारी, ऊटी की सवारी और कई रोमांचक एक्टिवीज का मजा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल, मानसून में घूमें उत्तराखंड के 7 हिल स्टेशन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य