पिंपल्स से छुटकारे से लेकर एक्सफोलिएशन तक, ऐसे घर में बनाएं Besan Face Pack

Published : Jun 28, 2024, 09:41 AM IST
DIY Besan Face Packs for skincare

सार

DIY Besan Face Packs for skincare: चेहरे के निखार के लिए आपको एक्सपेंसिव फेस पैक खरीदने की जरूरत नहीं है। स्किन डेड सेल्स को हटाने से लेकर चेहरे की रंगत साफ करने के लिए बेसन इस्तेमाल किया जा सकता है। 

लाइफस्टाइल डेस्क। डल और ड्राई स्किन कि समस्या से परेशान हैं तो महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बजाय घर में ही फेस पैक बना सकती हैं। चने के आटे यानी बेसन को स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर लीजिए। बेसन सन टैनिंग से बचाने के साथ ही स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है। जानिए बेसन के फेस पैक से कैसे दमकती त्वचा पाई जा सकती है।

दही बेसन और शहद फेस पैक

चेहरे की सफाई के लिए आप हफ्ते में एक से दो बार दही और बेसन का फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 2 चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी मिलाएं। अब इसमें करीब आधा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच दही मिला लें।इस मिश्रण को अच्छी तरीके से मिलाकर करीब 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें। अगर आपकी गर्दन काली रहती है तो थोड़ी देर तक बेसन के मिश्रण को गले में लगा कर रखें। अब चेहरा और गर्दन गुनगुने या सादे पाने से साफ कर लें। आपको रंगत में निखार देखने को मिलेगा।

बेसन एक्सफोलिएशन फेस पैक

चेहरे से डेड स्किन को हटाने के लिए आपको बेसनऔर दूध का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले 2 चम्मच बेसन में थोड़ी मात्रा में दूध या फिर गुलाब जल मिला लें। अब मिश्रण को उस स्थान पर रगड़े जहां पर ब्लैकहेड्स या डेड स्किन अधिक हो। कुछ देर तक राउंड मोशन में मालिश करते रहे। इसके बाद चेहरे को साफ कर लें। आपको फर्क महसूस होगा। आप हफ्ते में 2 बार बेसन से एक्सफोलिएशन कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल और बेसन मास्क

चेहरे में मुंहासे या फिर एक्ने के कारण सूजन और दर्द की समस्या हो जाती है। अगर आपके चेहरे में मुंहासे हैं तो आपको बेसन के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर लगाना चाहिए ताकि चेहरे को ठंडक मिलने के साथ ही चेहरे की सफाई भी हो जाए। सबसे पहले बेसन में चंदन का पेस्ट या फिर एलोवेरा जेल मिला लें। अब इस मास्क को करीब 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें। इसके बाद हल्के हाथों से पानी की मदद से चेहरा साफ कर लें।

और पढ़ें: चिया सीड्स से बनाएं ऐसे कोरियन मास्क, घर पर मिलेगा डायमंड फेशियल जैसा इंस्टेंट ब्राइटनेस

BF की हार्टबीट बढ़ जाएगी दोगुना,पहन कर देखें Jasmine Bhasin से 9 Dress

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी