स्टाइल+कंफर्ट रहेगा मेंटेन, सर्दियों में साड़ी & लहंगा पहनने की Tips

Saree and Lehenga Style tips: ठंड में भी साड़ी और लहंगा पहनकर दिखें स्टाइलिश! जानिए सर्दियों में साड़ी और लहंगा पहनने के कुछ आसान और फैशनेबल टिप्स। फैब्रिक से लेकर फुटवियर तक, सब कुछ मिलेगा यहां।

फैशन डेस्क: शादियों का सीजन आ गया है और ऐसे में एथनिक वियर सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं। लेकिन विंटर्स में साड़ी और लहंगा पहनना परेशानी की सबब बन जाता है। सर्दियों में साड़ी और लहंगा पहनते समय स्टाइल और कंफर्ट दोनों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ठंड के मौसम में सही फैब्रिक और डिजाइन चुनकर ही आप न केवल गर्म रह सकती हैं, बल्कि फैशनेबल भी दिख सकती हैं। इसीलिए आज हम आपको यहां विंटर फैशन टिप्स बता रहे हैं जो कि आपके स्टाइल और कंफर्ट दोनों को मेंटेन रखेंगे।

सर्दी में साड़ी पहनने के टिप्स

1. वेलवेट साड़ी : वेलवेट एक शानदार और गर्म फैब्रिक है, जो ठंड के लिए परफेक्ट है। इसमें गोल्डन या सिल्वर जरी बॉर्डर वाली वेलवेट साड़ियां बेहद रिच लगती हैं। इसे लॉन्ग-स्लीव ब्लाउज और हैवी जूलरी के साथ पहनेंगी तो स्टाइलिश लगेंगी।

Latest Videos

हाथ से रानियों वाला झलकेगा रुबाब, ठाठ से पहनें Cocktail Ring Designs

2. सिल्क साड़ी : कांजीवरम, बनारसी या टसर सिल्क जैसी भारी सिल्क साड़ियां ठंड के लिए बेस्ट है। आजकल भारी बॉर्डर और ट्रेडिशनल मोटिफ्स वाली साड़ियां ट्रेंड में हैं। आप इसे लेगिंग्स या थर्मल इनर के साथ पहनें और साड़ी के ऊपर शॉल स्टाइल करें।

3. पश्मीना साड़ी : पश्मीना की साड़ियां बहुत गर्म और आरामदायक होती हैं। आपको इनमें कढ़ाईदार या हैंडप्रिंटेड साड़ियां मिल जाएंगी, जो कि सर्दियों में क्लासी लगती हैं। इसे फुल-स्लीव ब्लाउज और लॉन्ग बूट्स के साथ पेयर करें।

4. जॉर्जेट/शिफॉन साड़ी : शिफॉन और जॉर्जेट में वेलवेट या सिल्क बॉर्डर वाली साड़ियां पहन सकती हैं इसमें आप थिक फॉल वर्क चुनें। ये हल्की होने के साथ-साथ सर्दी में स्टाइलिश लुक देती हैं। साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट शॉल या केप जैकेट कैरी करें।

सर्दी में लहंगा पहनने के टिप्स

1. वेलवेट लहंगा : वेलवेट लहंगे ठंड में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। एम्ब्रॉयडरी या जरी वर्क वाले वेलवेट लहंगे बेहद रिच और रॉयल लगते हैं। आप इसे फुल स्लीव ब्लाउज और कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा पहनें।

2. सिल्क लहंगा : रॉ सिल्क या बनारसी सिल्क लहंगे सर्दियों में शानदार ऑप्शन हैं। गोल्ड या सिल्वर मोटिफ्स के साथ भारी काम वाला लहंगा चुनें। सर्दियों में आप इसे सुंदर पश्मीना शॉल के साथ पेयर करें। शॉल को दुपट्टे की तरह इस्तेमाल करें।

3. थिक वर्क लहंगा (पैचवर्क या कढ़ाई वाला) : मल्टीलेयर और फ्लेयर वाले लहंगे ट्रेंड में हैं। इसमें जैक्वार्ड या हेवी फैब्रिक के लहंगे गर्म और गॉर्जियस दिखते हैं। इसे थर्मल इनर और बंद गला चोली पहनकर गर्म रहें।

4. जैकेट स्टाइल लहंगा : हैवी सिल्क या वेलवेट जैकेट के साथ लहंगे का कॉम्बिनेशन परफेक्ट रहेगा। जैकेट पर कढ़ाई या गोटा वर्क में आपको काफी वैराइटी मिल जाएगी। जैकेट को लंबे समय तक पहनने के लिए हील्स और हेवी ईयररिंग्स के साथ पेयर करें।

सर्दियों में स्टाइलिंग टिप्स

थर्मल वियर पहनें: साड़ी या लहंगे के नीचे स्किन-फिट थर्मल वियर पहनें।

फुल स्लीव ब्लाउज: ब्लाउज के लिए फुल स्लीव डिजाइन चुनें। इसमें हाई नेक या बंद गला भी स्टाइलिश लगेगा।

शॉल और जैकेट: वेलवेट, पश्मीना या हेवी कढ़ाई वाले शॉल और जैकेट पहनें।

फुटवियर: साड़ी के साथ लॉन्ग बूट्स और लहंगे के साथ एम्बेलिश्ड क्लोज्ड फुटवियर चुनें।

लेयर्ड स्टाइल: साड़ी या लहंगे के साथ केप या श्रग पहनें।

झाड़ू जैसे बाल भी लगेंगे ग्रेसफुल, 7 Hairstyle बदल देंगी पूरा हुलिया

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts