
हर लड़की चाहती है कि वो कम से कम मेहनत में भी स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट दिखे। लेकिन हर बार महंगे कपड़े या एक्सपेंसिव एक्सेसरीज़ खरीदना पॉसिबल नहीं होता। ऐसे में कुछ सिंपल लेकिन इफेक्टिव स्टाइलिंग हैक्स (स्टाइल जुगाड़) आपकी लुक को पूरी तरह बदल सकते हैं। आइए जानते हैं 8 ऐसे हैक्स, जिन्हें आजमाकर आप भी बन सकती हैं फैशन डीवा।
अगर आपकी कुर्ती या ड्रेस थोड़ी लूज़ है और बॉडी शेप नहीं आ रही, तो उसके ऊपर एक स्लिम बेल्ट बांधें। ये आपकी वेस्टलाइन को हाईलाइट करेगा और फिगर को कर्वी दिखाएगा।
और पढ़ें - गोल्ड इयररिंग के 4 ग्राम वाले सुंदर डिजाइन, रईस आंटियों की पहली चॉइस
लॉन्ग चेन इयररिंग्स या डेंगलर पहनने से फेस स्लिम और लंबा नजर आता है। अगर फेस राउंड है तो ये हैक आपको और भी ज्यादा एलीगेंट लुक देगा।
शर्ट या कुर्ती की स्लीव्स को थोड़ा ऊपर फोल्ड कर लें। ये कैजुअल के साथ-साथ स्मार्ट लुक भी देता है। खासकर ऑफिस और कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट है।
स्टेटमेंट पीस की तरह सिंपल आउटफिट पर कलरफुल स्कार्फ डालकर आप अपनी लुक instantly अपग्रेड कर सकती हैं। इसे नेक के चारों ओर बांधें या फ्रंट ओपन स्टाइल में छोड़ दें।
डार्क कलर की जीन्स या लेगिंग्स बॉडी को स्लिम दिखाती हैं। ब्लैक, नेवी ब्लू, डार्क ग्रे जैसे कलर हमेशा वॉर्डरोब में रखें।
और पढ़ें - पोस्ट प्रेगनेंसी फैशन? नई मॉम पहनें कियारा आडवाणी से 10 ब्लाउज डिजाइन
सिंपल बन, पोनीटेल या ओपन हेयर में क्लिप, पर्ल पिन, फ्लावर क्लचर लगाएं। ये छोटे-छोटे टच आपकी ओवरऑल पर्सनालिटी को क्यूट और ट्रेंडी बना देते हैं।
सिंपल कुर्ता, टी-शर्ट या ड्रेस पर डबल लेयर चेन या लॉन्ग पेंडेंट पहनें। इससे आपकी लुक instantly रिच लगने लगेगी।
लास्ट लेकिन सबसे इंपोर्टेंट फुटवियर। स्लिपर्स या फ्लैट्स की जगह स्लीक बैलेरीना, कोल्हापुरी या ब्लॉक हील्स पहनें। ये आपकी हाइट भी बढ़ाएंगे और स्टाइल भी।