Suhana Khan का छाया मानसून लुक, मंथली सैलरी के बराबर है Miaou Ginger Dress ड्रेस की कीमत

Suhana Khan Dress Cost: अब हाल ही में सुहाना खान इस मानसून के मौसम में ट्रेंड सेट करती नजर आईं। सुहाना ने एक पार्टी के लिए पाउडर ब्लू कलर की मिनी ड्रेस चुनी थी, जो कि कमाल की लग रही थीं।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म द आर्चीज से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं। लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह फिल्म पहले से ही काफी सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि, ऐसी भी खबरें हैं कि सुहाना अपने पिता के साथ उनकी अगली फिल्म में थिएटर में डेब्यू भी कर सकती हैं। वैसे भले ही सुहाना खान ने अभी इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है लेकिन वो अपने कमाल के फैशन सेंस से करोड़ों लोगों का दिल जीतती रहती हैं। अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाने वालीं सुहाना स्टनिंग आउटफिस से सभी को मंत्रमुग्ध करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। 

पाउडर ब्लू ड्रेस में कमाल की लग रही थीं सुहाना खान

Latest Videos

अब हाल ही में सुहाना खान इस मानसून के मौसम में ट्रेंड सेट करती नजर आईं। सुहाना को अपने को-स्टार मिहिर आहूजा की बर्थडे पार्टी में शामिल होते हुए देखा गया, जहां उन्होंने एक बार फिर अपने मनमोहक लुक से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुहाना ने पार्टी के लिए पाउडर ब्लू कलर की मिनी ड्रेस चुनी थी, जिसमें वो कमाल की लग रही थीं। उन्होंने अपनी एसेसरीज कम से कम रखी थी और अपने पहनावे को लेदर पर्स से सजाया था। वाकई इस लुक में सुहाना बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लग रही थीं। 

 

सुहाना खान की इस ड्रेस की कीमत

नीली और सफेद धारियों वाली काउल-नेक वाली स्लीवलेस मिनीड्रेस कमाल की थी। यह सुहाना खान की एक परफेक्ट चॉइस थी। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक स्ट्रैप हील्स, ब्रेसलेट, हूप इयररिंग्स और एक नेकलेस के साथ पेयर किया था। इस कमाल के लुक के साथ शाहरुख खान की बेटी ने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ ओपन छोड़ा हुआ था। अगर आपको सुहाना का आउटफिट पसंद आया तो हमारे पास आपके लिए शानदार खबर है। आप इस मनमोहक पोशाक को मियाउ एक्स पालोमा जिंजर कलेक्शन से खरीद सकते हैं। इस ड्रेस की कीमत 245 डॉलर यानि 20,101 रुपए है। हालांकि अभी ये ड्रेस आपको मानसून डिसकाउंट में सिर्फ 11,000 रुपए की मिल सकती है। 

और पढ़ें - Tomato Meme: '1 टमाटर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू' - ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

चुटकी भर नमक कर सकता है मुंहासों को दूर, इस तरह यूज करने से त्वचा हो जाएगी जवां

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 के अमृत स्नान में दिखा बाबाओं का स्वैग
महाकुंभ 2025: विदेशियों में भी फेमस हैं 'योगी बाबा' #shorts #mahakumbh2025
सुबह 5:45 बजे अमृत स्नान का सबसे विहंगम दृश्य, संगम में कूद पड़े साधु-सन्यासी और भक्त
महाकुंभ 2025: सनातन परंपरा की ताकत, नाचने-गाने लगे विदेशी
Mahakumbh 2025 में अमृत स्नान के लिए पहुंचा किन्नर अखाड़ा, देखें जबरदस्त वीडियो